सीहोरः Budhni By Election Result Update मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट विजयपुर और बुधनी में वोटों की गिनती चल रही है। डाक मतपत्रों की गिनती के साथ ही रुझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दो राउंड की गिनती के बाद इस सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। बुधनी में कांग्रेस प्रत्यशी राजकुमार पटेल की लीड अब कम हो गई है। वो अब महज दो हजार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड की बात करें तो पहले कांग्रेस के राजकुमार पटेल 6479 मतों से आगे चल रहे थे, लेकिन अब दूसरे राउंड में लीड का अंतर कम हो गया है।
Budhni By Election Result Update काउंटिंग स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। बिना पास के किसी को भी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। काउंटिंग के लिए 112 कर्मचारी लगे हुए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्ज है।
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित है। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: