Chunav Ki Baat: रायपुर। लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज के बाद चुनाव प्रचार में नई धार दिख रही है। पिछले दो दिन में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खास कर कांग्रेस पर जोरदार हमले बोले हैं। राजस्थान में कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाकर तीख तीर चलाने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के डीएनए में तुष्टिकरण की बात कहकर पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार को नई धार दे दी है।
इस नई रणनीति के तहत भाजपा ने अपनी फेवरेट पिच पर कांग्रेस को खेलने के लिए मजबूर कर दिया है, तो कांग्रेस इसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का षडयंत्र बता रही है। ऐसे में सवाल है कि 24 के सियासी रण में हिंदु-मुसलमान पर चर्चा क्यों हो रही है? और तुष्टिकरण की राजनीति से किसका नफा किसका नुकसान?
पहले राजस्थान का बांसवाड़ा और अब छत्तीसगढ़ का सक्ती… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिनों में दूसरी बार कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण पर घेरा है.. बांसवाड़ा में जहां पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के एक बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा तो वहीं छत्तीसगढ़ के सक्ती में कहा कि तुष्टिकरण कांग्रेस के डीएनए में है.. और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस दलितों और पिछड़ों का अधिकार छीनने में भी पीछे नहीं रही।
PM मोदी के बयान का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी समर्थन किया और कहा कि देश के संसाधनों पर सबका बराबर अधिकार है, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर हिंदुत्व की विरोधी होने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री के चौतरफा हमलों और तुष्टिकरण के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस इसे मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का भाजपा का षडयंत्र बता रही है।
Chunav Ki Baat: PM मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेता लगातार कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण पर घेर रहे हैं। पहले राजस्थान, फिर यूपी और अब छत्तीसगढ़ में हल्लाबोल के बाद अब पीएम जबलपुर में रहेंगे। जाहिर है लोकसभा चुनाव की लड़ाई दूसरे फेज में आते-आते विकास और जनता से जुड़े मुद्दों से डायवर्ट होकर हिंदू मुसलमान पर शिफ्ट होती नजर आ रही है और कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाने के साथ ही हिंदु मुसलमान और DNA का जिक्र कर बीजेपी ने कांग्रेस को अपनी फेवरिट पिच पर चौतरफा घेर दिया है।
Follow us on your favorite platform:
Bhopal News : 11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर…
5 hours agoKatni Crime News : महिला का फांसी पर लटकता मिला…
9 hours ago