भोपाल : Auto Rickshaw Stunt Video : कई शहरों में बाइक और अन्य वाहनों में स्टंट करने का क्रेज लगातर बढ़ता जा रहा है। स्टंट करने वाले लोग अपने साथ ही दूसरों की जान को भी खतरे में डालते है। इसी बीच एक ऑटो चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ये ऑटोचालक ऑटो के साथ स्टंट कर रहा है।
Auto Rickshaw Stunt Video : इस स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की, ये स्टंटबाजी मध्यप्रदेश के भोपाल के अटल पथ पर की गई। वीडियो में आप देख सकते है की ऑटो चालक के साथ ऑटो में पीछे और भी लोग बैठ हुए है। वीडियो में देख सकते है ऑटोचालक दो पहियों पर ऑटो दौड़ा रहा है। इस स्टंट के कारण ऑटो चालक खुद के साथ -साथ पीछे बैठे लोगों की ओर सड़क से जा रहे दुसरे लोगों की जान भी खतरे में डालते हुए नजर आ रहा है।
Auto Rickshaw Stunt Video : इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी गुस्से में है और इस ऑटो चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। बता दें की बाइक से स्टंटबाजी के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। लेकिन ऑटो के साथ स्टंटबाजी ज्यादातर नहीं देखी जाती है। इससे पहले बेंगलुरु में भी इस तरह से ऑटोचालक ने स्टंट करते हुए, दो लोगों को टक्कर मार दी थी।
▶अटल पथ बना स्टंटबाजों का अड्डा…
#mpnews #ytshorts #stunt #Bhopal #Auto #ViralVideo @CP_Bhopal pic.twitter.com/UYyNXLkQqH
— IBC24 News (@IBC24News) August 19, 2024
Follow us on your favorite platform: