CG Politics: रायपुर। रायपुर में आज यूनिफाइड कमांड की मीटिंग हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साफ किया कि, केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के लिए, नक्सलवाद का खात्मा, प्राइम एजेंडा है। इस लक्ष्य के लिए पुलिस के साथ तमाम फोर्सेज का कोऑर्डिनेशन के साथ एक्शन जारी है तो दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास का पूरा प्लान भी तैयार है। एक तरफ नक्सलियों को वार्ता का खुला ऑफर भी है। तो सफाए की चेतावनी भी… सरकार ने अपने दावे और इरादे साफ किए तो विपक्ष ने तंज कसते हुए पुराने वादे और पिछली डेडलाइन याद दिलाई…सवाल है कि क्या इस बार वाकई नक्सली पूरी तरह साफ हो जाएंगे ? सवाल ये भी है कि क्या पिछले तर्जुबों की तरह इस बार नक्सली बाउंस बैक नहीं करेंगे? इन्हीं सवालों पर खुलकर डिबेट होगी।
देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों ने दावे के साथ बस्तर, छत्तीसगढ़ समेत देशभर से नक्सलवाद के खात्मे के लिए एक डेडलाइन तय की हुई है, जिसके लिए प्रदेश की साय सरकार भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार का सबसे बड़ा फोकस है माओवादी प्रभावित आदिवासियों इलाकों में, नियद नेल्लानार योजना पर, जिसके तहत सरकार ने कुछ लक्ष्य तय किए हैं। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में यूनिफाइड कमांड की बैठक के बाद इसी टार्गेट पर खुलकर बात रखी।
दो दिन पहले ही CM साय दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मीटिंग कर लौटे हैं। शुक्रवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक के बाद वे फिर से दिल्ली रवाना हो गए। मतलब साफ है, इस बार केंद्र और राज्य सरकार नक्सलवाद के खात्मे की दावे को हकीकत में बदले पूरा जोर लगा रही है। हालांकि विपक्ष को ये दावा जरा भी रास नहीं आ रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने सरकार को उनके पिछले 15 साल के दौरान के वादे याद दिलाते हुए तंज कसा है।
CG Politics: सियासी आरोपों से इतर यूनिफाइड कमांड की मीटिंग के बाद…स रकार का संदेश साफ है। संदेश सख्ती का…संदेश हथियारों-संसाधनों की कमी ना होने देने का…दावा है कि एक तरफ फोर्स की ताकत होगी तो इसी सुरक्षा कवच के भीतर सड़कों-रेल का जाल बिछेगा, मोबाइल नेटवर्क का विस्तार होगा, ऑपरेशन्स तो चलेंगे लेकिन बिना ग्रामीणों को परेशान किए, फोकस नियद नेल्लानार के जरिए। स्थानीय रोजगार, शिक्षा के विस्तार पर होगा। टारगेट क्लीयर है, 2025 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलमुक्त बनाना…सवाल है ना तो लक्ष्य नया है, ना ही इसके खात्मे का दावा…क्या इस बार इसे पूरा का करने का मिशन वाकई बस्तर को छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बना पाएगा?
Viral Video : चलती ट्रेन में बुजुर्ग को आया हार्ट…
20 hours agoउपचुनाव में Cong की हार पर Rajesh Munat का तंज-…
21 hours agoSunil Soni की जीत के बाद Brijmohan Agrawal ने क्या…
22 hours ago