Youth and Policeman Fight Video. Image Credit : Rajasthan Chowk X Handle
जयपुर : Youth and Policeman Fight Video : पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा पुलिस से हाथापाई करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इसी बीच राजस्थान के टोंक से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर एक युवक पुलिस कर्मी से भीड़ गया और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी नीचे भी गिर गया। युवक के हाथ में इस दौरान चाक़ू था। काफी देर तक ये हंगामा चलते रहा। इसके बाद कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ा और स्टेशन लेकर गए।
बताया जा रहा है कि, युवक मानसिक रूप से बीमार है और इसके पहले उसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। इस घटना के बाद युवक को उसकी मां के हवाले किया गया। इस युवक का नाम बशीर मोहम्मद है।
Youth and Policeman Fight Video : कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भंवरलाल वैष्णव के मुताबिक़ युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसपर पांच से छह साल पहले एक लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था। इस घटना के बाद लड़की वापस अपने घर आ गई थी। ये मामला खत्म हो चूका था, लेकिन उस समय की रिपोर्ट के चलते आरोपी के खिलाफ एसडीएम से एक नोटिस आया हुआ था।
युवक और कांस्टेबल के बीच हाथापाई
शहर के कोतवाली के बाहर की घटना,,, युवक ने पुलिसकर्मी को सड़क पर धक्का मारकर पटका,,युवक के हाथ में था चाकू, बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी#Tonk #RajasthanChowk @TonkPolice_ pic.twitter.com/8MOQMsi2jg— Rajasthan Chowk (@RajasthanChowk) December 9, 2024
जिसकी वजह से उसे पुलिस ने फ़ोन करके कोतवाली पुलिस स्टेशन में बुलावाया था। जब युवक आया तो कोतवाली के बाहर खड़े कांस्टेबल डालचंद को धमकाने लगा। इस दौरान आरोपी ने चाक़ू भी निकाल लिया। कांस्टेबल ने बचाव करने की कोशिश की तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई और युवक ने कांस्टेबल को नीचे पटक दिया। इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया और इसके बाद उसके परिजन भी स्टेशन पहुंचे। बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसकी दवाईयां शुरू है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @RajasthanChowk नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।