Fight Between Youth and Constable, Video Goes Viral

Youth and Policeman Fight Video : चाकू लेकर कोतवाली पहुंचा युवक, कांस्टेबल के साथ की मारपीट, वायरल हुआ वीडियो

Youth and Policeman Fight Video : कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर एक युवक पुलिस कर्मी से भीड़ गया और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

Edited By :  
Modified Date: December 10, 2024 / 06:07 PM IST
,
Published Date: December 10, 2024 6:07 pm IST

जयपुर : Youth and Policeman Fight Video : पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा पुलिस से हाथापाई करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इसी बीच राजस्थान के टोंक से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर एक युवक पुलिस कर्मी से भीड़ गया और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी नीचे भी गिर गया। युवक के हाथ में इस दौरान चाक़ू था। काफी देर तक ये हंगामा चलते रहा। इसके बाद कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ा और स्टेशन लेकर गए।

बताया जा रहा है कि, युवक मानसिक रूप से बीमार है और इसके पहले उसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। इस घटना के बाद युवक को उसकी मां के हवाले किया गया। इस युवक का नाम बशीर मोहम्मद है।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सीएम योगी ने भेजा महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए रहेगी ठहरने-भोजन की व्यवस्था 

वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

Youth and Policeman Fight Video :  कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भंवरलाल वैष्णव के मुताबिक़ युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसपर पांच से छह साल पहले एक लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था। इस घटना के बाद लड़की वापस अपने घर आ गई थी। ये मामला खत्म हो चूका था, लेकिन उस समय की रिपोर्ट के चलते आरोपी के खिलाफ एसडीएम से एक नोटिस आया हुआ था।

जिसकी वजह से उसे पुलिस ने फ़ोन करके कोतवाली पुलिस स्टेशन में बुलावाया था। जब युवक आया तो कोतवाली के बाहर खड़े कांस्टेबल डालचंद को धमकाने लगा। इस दौरान आरोपी ने चाक़ू भी निकाल लिया। कांस्टेबल ने बचाव करने की कोशिश की तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई और युवक ने कांस्टेबल को नीचे पटक दिया। इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया और इसके बाद उसके परिजन भी स्टेशन पहुंचे। बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसकी दवाईयां शुरू है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @RajasthanChowk नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp