Valentine’s Day message In Hindi

Valentine Day 2024: “मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना…” अपने स्पेशल वन को आज इन मैसेज से करें इंप्रेस

Happy Valentine’s Day 2024: Quotes, Wishes Images, Messages to Share with Friends, Husband and Wife, greetings, pictures

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2024 / 06:23 AM IST
,
Published Date: February 14, 2024 6:23 am IST

Valentine Day 2024: प्यार का मौसम चल रहा है। आज प्रमियों का दिवस वैलेंटाइन डे है और अगर आप भी किसी से अपनी दिल की बात कहना चाहते है तो इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। लव बर्ड्स के लिए ये लिए आज का दिन बहुत खास होता है। हर किसी की लाइफ में ऐसा एक सख्स जरूर होता है जिसे हम बहुत प्यार करते है तो उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें प्यार भरे मेसेज भेज इपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते है। 14 फरवरी से एक हफ्ते पहले वेलेंटाइक वीक शुरू हो जाता है। जिसमें प्रेमी-प्रेमिका अलग-अलग दिन के हिसाब से अपने प्यार का इजहार करते है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मैसेज, लव मैसेज, रोमांटिक क्वाट्स, भेज अपना दिन स्पेशल बना सकते है।

1) तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

Happy Valentine’s Day…

2) कभी ये प्यार हंसाता है, कभी बहुत रुलाता है,

हर पल आपका एहसास दिलाता है ये प्यार,

तुम ही तो हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार।

Happy Valentine’s Day…

3) अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!

Happy Valentine’s Day…

4) कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।

Happy Valentine’s Day…

5) गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

Happy Valentine’s Day…

6) लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं वो एक चांद का टुकड़ा है,

पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है।

Happy Valentine’s Day…

7) हर पल नजरें उनको देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,

हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसो का क्या कसूर,

वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,

पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर।

Happy Valentine’s Day…

8) तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,

दिल में बसाई है मैंने बस तुम्हारी ही सूरत,

कभी भी नहीं जाना दूर मुझसे भूलकर भी,

क्योंकि मुझे हर कदम पर है तेरी काफी जरूरत।

Happy Valentine’s Day…

9) दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है,
हैप्पी वैलेंटाइन डे

10) मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है,
हैप्पी वैलेंटाइन डे

ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: बिगड़े काम बनेंगे, होगा धन लाभ, वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे शुक्र, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers