लखनऊ, पांच सितंबर (भाषा) यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए दूसरी बार पेश हुए। यह मामला उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल और संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने यहां अशोक मार्ग स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में 26 वर्षीय यादव का बयान करीब सात घंटे तक दर्ज किया।
संघीय जांच एजेंसी ने जुलाई में एल्विश यादव से पहली बार पूछताछ की थी।
केंद्रीय एजेंसी ने उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस द्वारा यादव और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद मई में मामला दर्ज किया था और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप लगाए थे।
ईडी ने उक्त मामले में हरियाणा के एक गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की।
नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह…
5 hours agoसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा नदी में स्नान किया
11 hours agoबिजनौर में जन्मदिन पर कारों से स्टंट करने का वीडियो…
11 hours agoबरेली में सात साल की लड़की को जहर देकर मारने…
14 hours ago