Youth killed in illegal love affair, throat slit with knife

अवैध प्रेम संबंध में युवक की हत्या, पहले चाकू से रेता गला फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

Youth killed in illegal love affair, throat slit with knife

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2023 / 03:51 PM IST
,
Published Date: May 18, 2023 3:29 pm IST

जौनपुर : जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के प्रयागराज जफराबाद रेल खंड पर रामदास पुर गांव के पास रेलवे पटरी के निकट 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रतीत होता है कि पहले युवक की गला रेतकर हत्या की गयी और फिर उसके शव को रेलवे पटरी के पास लाकर रखा गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस तथा श्वान दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी।

Read More : Shajapur accident Update : शाजापुर में हुई बड़ी दुर्घटना, बस-ट्रक की टक्कर से अभी तक 5 लोगों की मौत सहित अन्य 15 घायल

पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात घटना स्थल पर एक मोटरसाइकिल मिली। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर और आस पास खून के छींटे मिले हैं। पूछताछ करने पर और घटनास्थल पर मिली मोटरसाइकिल के बारे में जुटाई गई जानकारी के आधार पर युवक की पहचान संदीप कुमार (30) के रूप में हुई और घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर मिसिरपुर गांव में मिसरी लाल के घर के बरामदे के फर्श पर खून तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

Read More : बॉक्स ऑफिस में द केरल स्टोरी का जलवा, जानिए फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की… 

उन्‍होंने बताया कि पूछताछ में पता चला संदीप ऑटो रिक्शा चलाता था। मिसरीलाल की छोटी लड़की कल्पना अपने पति अजय कुमार के साथ मायके में ही रहती है। संदीप कुमार का मिसरी लाल की पुत्री से प्रेम संबंध था। बुधवार की शाम को संदीप तथा अजय को शराब के नशे में देखा गया था।

Read More : BSE Odisha 10th Result 2023 : ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं परिणाम

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टता प्रतीत होता है कि संदीप की गला काटकर हत्या करने के बाद मोटरसाइकिल से लाश को उक्त स्थान पर रेलवे पटरी के पास रख दिया गया। थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि संदीप की मां कलावती द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers