Youth had sex with teenager in Ballia UP

ननिहाल आई किशोरी बनी हवस का शिकार, शादी का झांसा देकर किया ये गंदा काम, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ननिहाल आई किशोरी बनी हवस का शिकार, शादी का झांसा देकर किया गंदा काम, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी:Youth had sex with teenager in Ballia UP

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 03:11 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 12:43 pm IST

Youth had sex with teenager in Ballia UP :  बलिया। बलिया जिले के बैरिया थाना इलाके के एक युवक द्वारा अपने ननिहाल आई किशोरी को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

read more : 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

Youth had sex with teenager in Ballia UP : बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि बिहार राज्य के भोजपुर जिले के बड़हरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी का ननिहाल बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में है और वह नौ मई को ननिहाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। उन्होंने परिजनों की ओर से दी गयी शिकायत के हवाले से बताया कि किशोरी के ननिहाल के गांव के ही युवक मुकेश कुमार (22) ने शादी का झांसा देकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया।

read more : HTC U23 Pro का टीजर हुआ आउट, इस दिन होगा लॉन्च, यहां देखें सारे फीचर्स 

थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर शनिवार को भारतीय दंड संहिता संबंधित धारा के तहत बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा का कानून (पॉक्‍सो) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक औपचारिकताओं को पूरा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers