युवा कांग्रेस के अमेठी जिला अध्यक्ष और उनके सहयोगियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज |

युवा कांग्रेस के अमेठी जिला अध्यक्ष और उनके सहयोगियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज

युवा कांग्रेस के अमेठी जिला अध्यक्ष और उनके सहयोगियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: August 27, 2023 / 01:41 PM IST
,
Published Date: August 27, 2023 1:41 pm IST

अमेठी, 27 अगस्त (भाषा) युवा कांग्रेस की अमेठी जिला इकाई के अध्यक्ष शुभम सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ अमेठी थाने में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति से मारपीट करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसके पहले, शुभम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ अपने ऊपर हमला करने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस के अनुसार, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियांवा गांव निवासी जगदीश कोरी ने अमेठी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अमेठी से घर जा रहा था, तभी मुंशीगंज रोड पर अमेठी नगर में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह, उनके साथी बृजेंद्र सिंह, लोहा सिंह और कुछ अज्ञात लोगों ने उसके और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता व मारपीट की।

जगदीश ने आरोप लगाया है, ”शुभम सिंह ने कहा कि तुम राशन लेकर मोदी को वोट दोगे और जब मैंने यह कहा कि मोदी देश के नायक हैं, हम सबको सहारा दे रहे हैं, तो उन्होंने अपने साथियों के साथ मेरे और मेरी पत्नी के साथ अभद्रता शुरू कर दी और हमें मारने-पीटने लगे। हम किसी तरीके से भागकर अमेठी नगर पहुंचे और वहां लोगों के इकट्ठा होने पर हमारी जान बची।”

पुलिस ने बताया कि जगदीश की तहरीर पर अमेठी कोतवाली में आईपीसी की धारा 323 (स्‍वेच्‍छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग के इरादे से जानबूझकर किसी का अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और एससी-एसटी अधिनियम के तहत शुभम सिंह सहित तीन नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शनिवार देर शाम मामला दर्ज किया गया।

अमेठी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरुण द्विवेदी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले, युवा कांग्रेस की अमेठी इकाई के अध्यक्ष शुभम सिंह पर हमला करने के आरोप में भाजपा के दो नेताओं और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन ने शनिवार को बताया था कि शुभम सिंह पर कथित हमले को लेकर अमेठी थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और इस मामले में दोषी पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अमेठी थाने में दी गई तहरीर में शुभम सिंह ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह मुंशीगंज रोड स्थित इंटरनेशनल होटल से खाना पैक कराकर जैसे ही बाहर निकले, पीछे से स्कार्पियो पर सवार होकर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप सिंह (राजू सिंह), भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशु मिश्रा और आठ अन्य लोगों ने उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)