Youth attempts self-immolation along with family
मेरठ, 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथित तौर पर मोटरसाइकिल का चालान कटने पर एक युवक ने परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में युवक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पढ़ें- प्रदेश के 15 जिलों में 28 सितंबर को कोरोना का नया केस नहीं, राज्य की औसत पॉजिटिविटी दर 0.11% हुई
थाना सिविल लाइन प्रभारी रमेश चन्द्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि सोमवार को साकेत चौराहे पर पुलिस ने गंगानगर मवाना रोड लाल पार्क निवासी रोहित की बुलेट का 16 हजार रुपये का चालान किया। इसके विरोध में रोहित को साथ लेकर उसकी मां मुकेश देवी और पिता अशोक कुमार मंगलवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे।
पढ़ें- मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था, पेट खराबी थी असल वजह, इंजमाम ने हार्ट अटैक की खबरों को किया खारिज
उन्होंने बताया, ‘‘ तीनों ने यहां चालान को लेकर विरोध जताया और हंगामा किया। इसके बाद परिवार कमिश्नरी चौराहे पहुंचा और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया जिन्हें पुलिस ने स्थानीस लोगों की मदद से बचाया।’’ शर्मा के मुताबिक, ‘‘ तीनों को आत्महत्या करने के प्रयास व पुलिस कार्य में बाधा डालने व हमलावर होने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पढ़ें- एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी फंदे से झूले
उधर गिरफ्तारी से पूर्व रोहित की मां मुकेश देवी ने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी और बेटा दवा लेने गया था। इसी दौरान पुलिस ने चालान कर दिया। साथ ही बाइक जब्त कर ली।
सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश सिंह ने बताया कि धमाकों की आवाज निकलने के चलते युवक की बुलेट बाइक का चालान काटा गया था। उन्होंने युवक के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।
बरेली में सात साल की लड़की को जहर देकर मारने…
7 hours ago