बलिया, (उप्र) 27 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया जिसके सिर पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने अंदेशा जताया कि युवक के सिर पर प्रहार कर हत्या की गयी है।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने सोमवार को बताया कि रेवती पुलिस को आज सुबह श्रीनगर ग्राम में एक शव पड़ा होने की जानकारी मिली और तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त श्रवण यादव (32) निवासी ग्राम सबलपुर, थाना बैरिया के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए और ऐसा प्रतीत होता है कि सिर पर प्रहार कर हत्या की गयी है।
सीओ उस्मान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक रविवार रात को घर से निकला था और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)