रामपुर, 24 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि भोट थाना क्षेत्र के मिलक हाशम गांव निवासी आदिल (23) ने रविवार रात अपनी अवैध बंदूक से खुद को गोली मार ली।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आदिल की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना भोट पुलिस को दी, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के अनुसार, भोट थाना क्षेत्र से कल रात सूचना मिली कि एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने बताया कि घटना के पीछे की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भाषा
सं आनन्द संतोष पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)