गाजियाबाद: Premi Premika Ka Video उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामल सामने आया है। यहां एक युवक ने महिला के साथ मारपीट किया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Premi Premika Ka Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना साहिबाबाद इलाके का है। दरअसल, यहां आरोपी अपने महिला साथी के साथ अर्थला पेट्रोल पंप पर था। इसी दौरान आरोपी के पास किसी अन्य महिला का फोन आया। जिसके बाद महिला साथी और आरोपी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी किया।
इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने कहा, “हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जांच जारी है। आप को बता दें कि आरोपी और महिला मित्र पिछले काफी समय से साथ रह रहे थे।
A deeply disturbing video capturing a man violently attacking his girlfriend at a petrol station in #UttarPradesh‘s #Ghaziabad has surfaced online, spreading rapidly across social media.
The footage shows the man mercilessly assaulting the woman in broad daylight while… pic.twitter.com/18ctbFX6WY
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) October 28, 2024
मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी…
12 hours agoउप्र के बरेली में मोहपाश गिरोह की सरगना गिरफ्तार
17 hours ago