गोरखपुर, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि “वॉयस ऑफ हिंदूज” नामक संगठन ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा संदेश पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, संगठन ने सोमवार शाम को संदेश का स्क्रीनशॉट भी गोरखपुर पुलिस के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, “मैं योगी आदित्यनाथ को भी मार दूंगा।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी रियाजुल हक अंसारी के रूप में हुई है, जिसने इंस्टाग्राम पर सैफ अंसारी के नाम से यह पोस्ट किया था।
गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने कहा, “पुलिस ऐसी धमकियों को बहुत गंभीरता से ले रही है। साइबर प्रकोष्ठ को संदिग्ध की सोशल मीडिया गतिविधियों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है।”
उन्होंने कहा, “हम कानून-व्यवस्था बनाए के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। आरोपी फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।”
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने योगी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया था। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में स्नातक करने वाली इस युवती की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई थी, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है। पुलिस ने फातिमा को मानसिक रूप से अस्थिर बताया था।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों…
2 hours agoकरंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
3 hours ago