Yogi govt approves purchase of 10 lakh tablets and 25 lakh smartphones

प्रदेश सरकार ने 10 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन खरीद को दी मंजूरी, जानिए किनको दिए जाएंगे ये गैजेट

प्रदेश सरकार ने 10 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन खरीद को दी मंजूरी! Yogi govt approves purchase of 10 lakh tablets and 25 lakh smartphones

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2023 / 02:15 PM IST
,
Published Date: March 30, 2023 12:50 am IST

लखनऊ: Yogi govt approves purchase of 10 lakh tablets and 25 lakh smartphones उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने बुधवार को ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन की खरीद के लिए बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Read More: ‘कांग्रेस की बैठके PCC में नहीं कमलनाथ जी के घर पर होती हैं’, प्रदेश गृहमंत्री ने दिया बयान 

Yogi govt approves purchase of 10 lakh tablets and 25 lakh smartphones एक सरकारी बयान के मुताबिक, ‘‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना पांच वर्ष के लिए लागू है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,800 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है।’’ बयान में कहा गया है कि इस योजना का कोई वित्तीय भार केन्द्र सरकार पर कोई व्यय भार नहीं पड़ेगा।

Read More: गृह विभाग के सचिव के नाम से फर्जी पत्र जारी, हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश, अवर सचिव ने दर्ज करवाई FIR 

बयान के अनुसार, प्रदेश के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने से न केवल वह अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे, बल्कि उसके उपरान्त विभिन्न शासकीय/गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी वे इसका सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers