योगी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, अपराधियों में कानून का भय समाप्त : आराधना मिश्रा 'मोना' |

योगी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, अपराधियों में कानून का भय समाप्त : आराधना मिश्रा ‘मोना’

योगी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, अपराधियों में कानून का भय समाप्त : आराधना मिश्रा 'मोना'

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 05:53 PM IST
,
Published Date: September 17, 2024 5:53 pm IST

लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने मंगलवार को सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है।

मोना ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं पुलिस उत्पीड़न के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा और उसपर अपराधियों में भेदभाव करने, जाति और धर्म देखकर कार्यवाही करने एवं महिला अपराध करने वाले अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ”योगी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है एवं अपराधियों में उसका भय भी समाप्त हो चुका है। पिछले सात साल से सत्ता में काबिज योगी आदित्यनाथ जी हमेशा ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करते हैं, आत्ममुग्ध होकर खुद ही हर मंच से कानून व्यवस्था पर अपनी तारीफ करते नज़र आते रहते हैं, मगर सच्चाई इसके विपरीत है।”

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि देश में महिलाओं के साथ जो अपराध दर्ज हो रहे है उनमें से 25 प्रतिशत अपराध अकेले उत्तर प्रदेश से हैं।

उन्होंने कहा कि योगी जी खुद को संत और सनातन का ध्वजवाहक बताते हैं, पर शायद वह भूल गए कि सनातन में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है तथा दुर्भाग्य यह है कि उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा असुरक्षित और पीड़ित महिलाएं ही हैं।

मोना ने आरोप लगाया कि अपराधों को रोकने के लिए कोई ठोस इंतजाम न करके उत्तर प्रदेश सरकार जाति और धर्म देखकर कार्यवाही कर रही है, बुल्डोजर चला रही और ‘फर्जी एनकाउंटर’ करवा रही है।

भाषा आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers