तीसरी बार सांसद की शपथ लेने पर मोदी को योगी ने बधाई दी |

तीसरी बार सांसद की शपथ लेने पर मोदी को योगी ने बधाई दी

तीसरी बार सांसद की शपथ लेने पर मोदी को योगी ने बधाई दी

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 01:48 PM IST, Published Date : June 24, 2024/1:48 pm IST

लखनऊ, 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा सदस्य के रूप में तीसरी बार शपथ ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेते हुए एक वीडियो साझा किया और लिखा कि “लोकसभा सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने की आपको हार्दिक बधाई!”

योगी ने कहा “आपके यशस्वी नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना साकार हो रही है। निःसंदेह, यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ही सांसद चुने गए हैं।

भाषा आनन्द नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)