Yeti Narasimhanand video viral: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यति नरसिंहानंद सरस्वती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खुले में चेतावनी दी। यति नरसिंहानंद ने सीएम योगी के खिलाफ विवादित बयान दिया।
यति ने बोला कि ‘योगी जी कहना चाहता हूं कि आपकी पुलिस ने मेरी बहुत बेईज्जती की है, मुझे या तो जान से मार दे या जेल भेज दे, अपने बाप की औलाद है तो अलीगढ़ पर बुलडोजर चला के दिखा, मेरे साथ जो करना है कर ले, मारना है तो मार ले लेकिन पुलिस ने जो आज मेरी बेईज्जती की है, उसे मैं जिंदगी भर भूल नहीं पाऊंगा। यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महामंडलेश्वर यति नरसिम्हा नंद सरस्वती महाराज ने
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहे अपशब्द! pic.twitter.com/9kpm4PncgP
— Karouli Congress Sevadal (@SevadalKRO) October 10, 2023
हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी तोमर पर गाजियाबाद पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके विरोध में बड़ी संख्या में लोग डीएम दफ्तर के बाहर धरना देने पहुंच गए। प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई और धक्कामुक्की में यति नरसिंहानंद गिर पड़े। बाद में पुलिस उन्हें वहां से लेकर चली गई।
Yeti Narasimhanand video viral: उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर नकली धाराएं लग सकती हैं, जेल में डाला जा सकता हूं, डाल दो। मैं भी परशुराम का बेटा हूं, इसे भूलूंगा नहीं। मेरी ये गलती है कि मैं अपने बच्चों के लिए लड़ रहा हूं और तुम राजा बनकर बैठ गये हो, हमारे खून पसीने और हमारे बच्चों की मेहनत पर। लगा दो जितने मुकदमे लगाने है। मुझे या तो जेल में डाल दो या फिर मार दो। उन्होंने कहा कि ये नकली बुलडोजर की असलियत जल्दी ही पूरी दुनिया देखेगी।
भाजपा के दलित नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक…
6 hours agoबरेली में पति की हत्या की दोषी पत्नी को आजीवन…
7 hours ago