भारत-बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला पर यति नरसिंहानंद ने उठाये सवाल |

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला पर यति नरसिंहानंद ने उठाये सवाल

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट श्रृंखला पर यति नरसिंहानंद ने उठाये सवाल

Edited By :  
Modified Date: September 23, 2024 / 12:41 AM IST
,
Published Date: September 23, 2024 12:41 am IST

मेरठ (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच नौ अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच से पहले गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम के महामंडलेश्वर महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि एक तरफ ‘बांग्लादेश में हमारे लोग (हिंदू) मारे गए हैं और हमारी सरकार बांग्लादेश को यहां क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित कर रही है।’

नरसिंहानंद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘स्थिति यह है कि बांग्लादेश में हमारे लोग (हिंदू) मारे गए हैं और हमारी सरकार बांग्लादेश को यहां क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित कर रही है।’

उन्होंने कहा, ‘और बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी यहां आकर यह कहने से नहीं डरता कि तुमने इतने हिंदुओं को मारा है, ऐसे में अगर तुम दिल्ली जाओगे तो कोई हिंदू तुम पर पत्थर नहीं फेंकेगा। वे हमारे पांच सितारा होटलों में रह रहे हैं। हमारी बहनें और बेटियां उन पर फूल बरसा रही हैं। हमारे लोग उनका स्वागत कर रहे हैं और मैच चल रहा है और पूरी दुनिया इसका आनंद ले रही है। यह हम हिंदुओं का काम है।’

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि 16 जुलाई से 11 अगस्त के बीच बांग्लादेश में हाल ही में हुई अशांति में लगभग 650 लोग मारे गए हैं।

रिपोर्ट में न्यायेतर हत्याओं, मनमानी गिरफ्तारियों और हिरासतों की रिपोर्टों की गहन, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का सुझाव दिया गया है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers