Barsana Mandir Viral Video | Photo Credit: X Handle Screengrab
बरसाना: देश के मशहूर राधारानी मंदिर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दर्शन के लिए आई महिला श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने बदसलूकी की, और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुरुष और महिला सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं को धक्का दे रहे हैं। एक महिला श्रद्धालु तो इस धक्का-मुक्की में नीचे गिर गईं। गनीमत रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी। बताया जा रहा है कि ये महिला पंजाब से दर्शन करने आई थीं।
Read More: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने मंदिर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गार्डों की तानाशाही रवैये की आलोचना की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजकमल यादव के अनुसार, हालांकि वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन अभी तक किसी श्रद्धालु ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मंदिर प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे मंदिर प्रबंधन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।