झांसी (उप्र), 21 मार्च (भाषा) झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले में महिला के पति और उसके एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया बृहस्पतिवार देर रात मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मीगेट क्षेत्र में रहने वाली संगीता अहिरवार (36) का शव उसके घर से बरामद किया गया।
सिंह ने बताया कि महिला के गले व आंखों के पास चोट के निशान भी थे। सिंह ने बताया कि जिस कमरे से शव बरामद किया गया, उसी कमरे में महिला के पति रविंद्र अहिरवार तथा उसके एक दोस्त रोहित वाल्मीकि अत्यधिक नशे की हालत में पाए गए। सिंह ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, देर रात माता-पिता के कमरे से झगड़े की आवाज़ सुनकर संगीता के बच्चे भाग कर ऊपर किराएदार के घर पहुंचे और मां को बचाने की गुहार लगाई। पुलिस ने बताया कि किरायेदार से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया, तो संगीता का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके बिस्तर पर पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही महिला की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
भाषा सं आनन्द नरेश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)