UP Crime: इंटरव्यू के बाद भाई के घर जा रही थी महिला, रास्ते में दरिदों ने कर लिया अपहरण, हवस मिटाने के बाद कर दी हत्या

नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी महिला, रास्ते में दरिदों ने कर लिया अपहरण, Woman was going for job interview, kidnapped by scoundrels on the way

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 10:30 AM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 03:03 PM IST
UP Crime. Image Source- IBC24 Archive

UP Crime. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मामला
  • इंटरव्यू के बाद भाई के घर जा रही थी महिला

लखनऊ : UP Crime उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र में 32 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण करके उसकी सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आलमबाग के थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Read More : Petrol Diesel Price Today News Latest: 82 रुपए एक लीटर पेट्रोल, डीजल भी 78 रुपए लीटर, ताबड़तोड़ सस्ता हो गए ईंधन के दाम, लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है

UP Crime पुलिस ने बताया कि अयोध्या में रहने वाली महिला वाराणसी में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के बाद चिनहट में अपने भाई के घर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के अनुसार, उसने बुधवार की सुबह आलमबाग से एक ऑटोरिक्शा किराये पर लिया, लेकिन वाहन का चालक उसे मलीहाबाद की ओर ले गया। पुलिस उपायुक्त (अपराध) कमलेश कुमार दीक्षित ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘महिला के भाई ने बुधवार भोर करीब चार बजे उसके लापता होने की सूचना दी। उसने अपने भाई के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा की थी, जिसमें संदेह जताया गया था कि ऑटोरिक्शा चालक उसे गलत रास्ते पर ले जा रहा था।’

Read More : Road Accident in Balod: दर्दनाक हादसा, एक साथ तीन बाइक की टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों की मौत, कई घायल 

उन्होंने कहा कि जब उसकी आखिरी लोकेशन मलीहाबाद के पास थी, तो उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। डीसीपी ने बताया कि महिला मलीहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकदारी के पास एक आम के बगीचे में बेहोशी की हालत में मिली थी। उन्होंने बताया कि महिला को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने कहा, ‘भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की तीन टीम मामले की जांच कर रही हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही हैं।’

Read More : Chhatarpur News: बदमाश का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा 

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आलमबाग के थानाध्यक्ष कपिल गौतम, उपनिरीक्षक राम बहादुर, कमरुज्जमा, शिव नंदन सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, विजय यादव और पंकज यादव को निलंबित कर दिया गया है।’