बस का इंतजार कर रही युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार |

बस का इंतजार कर रही युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बस का इंतजार कर रही युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 08:34 PM IST, Published Date : October 30, 2024/8:34 pm IST

बिजनौर (उप्र) 30 अक्टूबर (भाषा) बस स्टैंड पर घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही एक युवती को रेलवे स्टेशन ले जाने के बहाने से एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे एक युवती (23) दिल्ली से आकर चांदपुर जाने के लिए बिजनौर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी ।

उन्होंने बताया कि तभी एक युवक ने उससे ई-रिक्शा से रेलवे स्टेशन चलकर ट्रेन पकड़ने की सलाह दी जिसके बाद युवती उसके साथ ई रिक्शा में बैठ गई।

झा के अनुसार युवक ने उसे मंडावर चौराहे से आगे झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस जांच में पता चला कि युवक का नाम राशिद है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने राशिद को मोटरसाइकिल से बैराज रोड पर जाते हुए देखने पर जब रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी ।

झा के मुताबिक पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिससे पैर में लगने से राशिद घायल हो गया । पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)