भोपालः राजधानी के बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने जांच समिति बनाई है। 3 सदस्यीय समिति स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही की जांच करेगी और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं इस मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर भोपाल और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
भोपाल- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
सुरेश कुमार जैन बने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की नियुक्ति
भोपाल- कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक होंगे सुनील सराफ
विनय सक्सेना, झूमा सोलंकी और रामलाल मालवीय होंगे सचेतक
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 118 नए मामले सामने आए हैं, 146 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
सतना- कच्चा मकान गिरने से 4 लोग मलबे में दबे
2 बच्चे और 2 महिला मलबे में दबने से हुए घायल
चारों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधिक बारिश होने से अचानक गिरा कच्चा मकान
जैतवारा थाना क्षेत्र के बम्हौरी गांव की घटना
बना रहा हूं....
गरियाबंद- शिक्षा विभाग में बड़ा तबादला
89 सहायक शिक्षक, 12 लेखापाल, भृत्य का तबादला
कलेक्टर प्रभात मलिक ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा कि आपको विनिर्माण में निवेश करने से कौन रोक रहा है।
भोपाल- बिलाबोंग स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला
मासूम से रेप करने वाले आरोपी के मकान को मकान तोड़ा
सरकारी जमीन पर बना था आरोपी ड्राइवर का मकान
नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
गरियाबंद- राजस्व विभाग में तबादले
2 RI और 11 पटवारियों का तबादला
6 लिपिकों का भी किया गया तबादला
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुर- सर संघ चालक मोहन भागवत दिल्ली रवाना
भागवत RSS की बैठक में हुए थे शामिल
7 से 9 सितंबर तक RSS टोली प्रमुखों की ली बैठक
10 से 12 सितंबर तक समन्वय समिति की ली बैठक
तेलंगाना में केसीआर का कोई भविष्य नहीं है। लोग पारिवारिक शासन को खत्म करना चाहते हैं। हमें उनसे किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है, हमें देश की जनता ने प्रमाण पत्र दिया है। 2024 के चुनाव में हमारी सरकार PM मोदी के नेतृत्व में फिर आएगी: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, हैदराबाद
केरल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान तिरुवनंतपुरम में स्थित कल्लम्बलम पहुंचे।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा के नबन्ना चलो मार्च के बीच पुलिस वाहन में आग लगा दी गई।
नरसिंहपुर- ज्योतिष और शारदा पीठ के नए शंकराचार्यों ने की घोषणा
पहले की तरह स्वामी सुबुद्धानन्द होंगे दोनों शंकराचार्यों के निजी सचिव
23 सितंबर को परमहंसी आश्रम में होगी विशाल श्रद्धाजंलि सभा
सभा के बाद घोषित होगी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की वसीयत
सभा के बाद दोनों शंकराचार्यों की पट्टाभिषेक तिथि भी होगी घोषित
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य बनाए गए हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
शारदा पीठ के शंकराचार्य बनाए गए हैं स्वामी सदानन्द सरस्वती
भोपाल- बीलाबोंग स्कूल मामले पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का बड़ा बयान
आप अपराधियों की बिल्डिंग गिराते हैं
शिवराज जी क्या स्कूल की बिल्डिंग गिराएंगे
माता-पिता स्कूल के बस, कंडक्टर को अभिभावक की तरह बच्चों को सौंपते हैं
मध्य प्रदेश में कानून का खौफ खत्म हो गया है
धार में शराब माफ़ियायों ने किया IAS पर जानलेवा हमला
कांग्रेस MLA सज्जन सिंह वर्मा का बयान
IAS अधिकारी को शराब माफ़ियायों ने किया किडनैप-सज्जन सिंह वर्मा
कांग्रेस ने मांगा CM का इस्तीफा
IAS अधिकारी नवजीवन पर हमला BJP नेताओं, मंत्रियों ने करवाया
पिछले 10 दिनों में IAS अफसर ने इन नेताओं के शराब के ट्रक पकड़े थे
भोपाल। बिलाबोंग मामले में बड़ा खुलासा
आरोपी ने अपना नाम गलत बताया
आरोपी बंटी यादव ने खुद का नाम हनुमत जाटव बताया
IBC24 की टीम पहुंची आरोपी के घर
18 घंटे में पुलिस ने उगलवा पाई सच्चाई
भोपाल-विधानसभा की कार्यवाही का बढ़ाया गया समय
साढ़े तीन घंटे बढ़ाया गया समय
सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगी सदन की कार्यवाही
लंच ब्रेक को किया गया खत्म
IBC24 की खबर पर लगी मुहर
भोपाल- बिला बॉन्ग स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला
कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भेजी डॉल
कांग्रेस का बयान -
सरकार बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है
कम से कम इस गुड़िया की सुरक्षा तो करें
कांग्रेस नेताओं ने की अपील -
प्रदेशभर से महिलाएं, परिजन, गृहमंत्री को डॉल भेजकर जताएं विरोध
भोपाल। IBC24 की खबर का बड़ा असर
बिलाबांग स्कूल की घटना पर CM ने लिया संज्ञान
दुष्कर्म की इस घटना को चिन्हित अपराध में शामिल किया गया है
जिससे प्रकरण की सुनवाई जल्द से जल्द हो सके
इस मामले में कठोर से कठोर सजा दिलाने की कार्रवाई होगी – सीएम
भोपाल। विधानसभा में उठा मासूम बच्ची से बलात्कार का मामला, हिना कावरे ने दिया बड़ा बयान, कहा -कांग्रेस के विधायक पूरे मामले को सदन में उठाएंगे, प्रदेश सरकार दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें, प्रदेश में लगातार महिलाएं और बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे मामले को लेकर विपक्ष सदन में प्रश्न उठाएगा।
भोपाल- स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान
बिलाबांग स्कूल मामले पर बोले स्कूल शिक्षामंत्री
जिला शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी मंगाई गई है
3 सदस्यों की टीम बनाकर मामले की करवाएंगे जांच
भोपाल। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस को जवाब
कांग्रेसी ने निक्कर में आग लगाकर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं
देश के बंटवारे के वक्त किस पार्टी ने आग लगाई
1984 के दंगों में किसने सिखों के गले में टायर डालकर उन्हें जलाया
अगर यह लोग निक्कर में आग लगा रहे हैं तो इसमें अचंभा कैसा
72 सालों तक कश्मीर सुलगता रहा, कौन था इसके पीछे
दाऊद जैसे आतंकवादियों को पालने वाले कौन हैं
पूर्वाेत्तर राज्यों में अशांति फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेकने वाले कौन थे
पंजाब में आतंकी गतिविधियां चलाने वाले
स्वर्ण मंदिर पर प्रहार करने वाले कौन थे, कांग्रेस
देश में तुष्टीकरण की राजनीति वाली करने वाले कौन है कांग्रेस
अशोक चांदना 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' उस तर्ज़ पर अपनी खीझ मिटा रहे हैं... उन्होंने कई बार, कई जगहों पर सचिन पायलट के लिए कसीदे पढ़े थे। जिस तरह से उन्होंने बोला वह अहंकार की भाषा है। यह भाषा तानाशाही के शासन में हो सकती है:राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष
अशोक चांदना 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' उस तर्ज़ पर अपनी खीझ मिटा रहे हैं... उन्होंने कई बार, कई जगहों पर सचिन पायलट के लिए कसीदे पढ़े थे। जिस तरह से उन्होंने बोला वह अहंकार की भाषा है। यह भाषा तानाशाही के शासन में हो सकती है:राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ pic.twitter.com/1kIeTeogl0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं: राजस्थान खेल मंत्री अशोक चांदना ।
मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं: राजस्थान खेल मंत्री अशोक चांदना pic.twitter.com/7x1XOIcbjd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
भोपाल- विधानसभा का घेराव करने प्रदेशभर से भोपाल पहुंची आशा उषा कार्यकर्ता
पुलिस ने भोपाल रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
नियमित करने सहित कई मांगों को लेकर पहुंची थी भोपाल
भोपाल। मप्र विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू
वन्देमातरम के साथ सत्र की शुरुवात
विधानसभा अध्यक्ष, सीएम शिवराज , गृहमंत्री, भूपेंद्र सिंह ने दी नवनिर्वाचित नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को बधाई
भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का बयान
बिल्ला बांग स्कूल की घटना पर बोले परिवहन मंत्री
इसी महीने से शुरू होगा सभी बसों में पैनिक बटन
भोपाल। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का बयान
बिलाबोंग स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना पर बोली
जब तक समाज में जागरूकता नहीं आएगी
समाज में नैतिक जागरूकता लाना जरूरी
तभी रुक सकेंगी दुराचार की घटनाएं
भोपाल। लहसुन के कम दामों को लेकर कांग्रेस के विधायकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन।
लहसुन की बुढ़िया लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायक।
कांग्रेस के विधायकों को पुलिस और मार्शल ने विधानसभा गेट पर रोका।
हंगामे की स्थिति
भोपाल- नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
विधानसभा सत्र आज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रधांजलि देकर स्थगित हो जाएगा
दोनों दलों की सहमति है - डॉ गोविंद सिंह
भोपाल के बिला बॉन्ग स्कूल में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर बोले नेता प्रतिपक्ष
पूरा प्रदेश असुरक्षित है, बच्चियों के बलात्कार, अपहरण की बाढ़ आ चुकी है
गृह मंत्री का अपराधियों और अपने कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है
शराब माफ़ियायों, खनन माफियाओं की सेवा में लगे हैं गृह मंत्री
भोपाल-
46 नगरीय निकायों में 4950 नामांकन हुए जमा.
2442 पुरुष और 2509 महिलाओं ने दाखिल किये नामांकन
शहडोल नगर पालिका के लिए सबसे ज्यादा 358 और सबसे कम 46 निवास नगर परिषद में जमा हुए नामांकन
बिहार: मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है: बिहार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, पटना, बिहार
मुरैना। मृतक परिजनों ने किया शव रखकर चक्का जाम
आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
दो घण्टे से ज्यादा समय तक चला जाम
मृतक के साथ आरोपियों ने तीन दिन पहले की थी मारपीट
ग्वालियर में हुई इलाज के दौरान मौत
पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद खुला जाम
सिहोनिया थाना क्षेत्र के सांगौली गांव का मामला
मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है: बिहार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, पटना, बिहार
मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है: बिहार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, पटना, बिहार https://t.co/OyjO9qV19T pic.twitter.com/IwGwIxmSUV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
विधानसभा सत्र आज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रधांजलि देकर स्थगित हो जाएगा
दोनों दलों की सहमति है - डॉ गोविंद सिंह
भोपाल के बिला बॉन्ग स्कूल में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर बोले नेता प्रतिपक्ष
पूरा प्रदेश असुरक्षित है, बच्चियों के बलात्कार, अपहरण की बाढ़ आ चुकी है
गृह मंत्री का अपराधियों और अपने कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है
शराब माफ़ियायों, खनन माफियाओं की सेवा में लगे हैं गृह मंत्री
बिल्डिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मालिक फरार हैं लेकिन उनको जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। घटना होने के बाद पुलिस तुरंत उनके घर पर गई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिले। उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया है: तेलंगाना गृह मंत्री महमूद अली
बिल्डिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मालिक फरार हैं लेकिन उनको जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। घटना होने के बाद पुलिस तुरंत उनके घर पर गई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिले। उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया है: तेलंगाना गृह मंत्री महमूद अली pic.twitter.com/udXmxybUOL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
बिलासपुर-
रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल के नए सीनियर DSP होंगे दिनेश सिंह तोमर
किया पदभार ग्रहण
रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में सुरक्षा बल में AIG के पद पर थे पदस्थ
सीनियर DSP ऋषि शुक्ला मुंबई के लिए हुए रिलीव
मनेंद्रगढ़। चैनपुर में संचालित नर्सिंग कालेज पर आरोप
ए के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कालेज पर आरोप
छात्राओं और परिजनों ने लगाए कई आरोप
बिना उनके हस्ताक्षर के परीक्षा फार्म भर देने और टीसी नही देने की कही बात
कालेज के हॉस्टल में अव्यवस्था को लेकर भी लगाया आरोप
प्रशासन ने जानकारी सामने आने के बाद शुरू की जांच
मनेंद्रगढ़। रमदहा जलप्रपात में हो रहे हादसे
हादसों के बाद सुरक्षा को लेकर पहल
प्रशासन ने गांव के लोगों के साथ मिलकर बनाई समिति
जगह जगह 17 लोगों की मौत की दी गई जानकारी
हाल ही में हुई थी 5 लोगो की मौत
जलप्रपात के पास युवाओं को किया गया तैनात
आने वाले पर्यटकों को जलप्रपात में जाने से रोकेंगे
यवतमाल, महाराष्ट्र | अगस्त में 48 किसानों ने आत्महत्या की, 12 सितंबर में आत्महत्या की सूचना मिली। इस साल (12 सितंबर तक) अब तक 205 मामले सामने आ चुके हैं। हमारी समिति इन मामलों पर बैठती है और इन मामलों की पात्रता और अपात्रता तय करती है: जिला कलेक्टर अमोल येगे।
Yavatmal, Maharashtra | 48 farmer suicides were reported in August, 12 have been reported in September. So far, 205 cases have been reported this yr (till Sep 12). Our committee sits on these cases & decides the eligibility&ineligibility of these cases: Dist Collector Amol Yedge pic.twitter.com/E8RuQFXg1e
— ANI (@ANI) September 13, 2022
CBI जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित 33 स्थानों पर तलाशी ले रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है।
CBI जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित 33 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
मनेंद्रगढ़ : रमदहा जलप्रपात में हो रहे हादसे
हादसों के बाद सुरक्षा को लेकर पहल
प्रशासन ने गांव के लोगों के साथ मिलकर बनाई समिति
जगह जगह 17 लोगों की मौत की दी गई जानकारी
हाल ही में हुई थी 5 लोगो की मौत
जलप्रपात के पास युवाओं को किया गया तैनात
आने वाले पर्यटकों को जलप्रपात में जाने से रोकेंगे
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ।
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। (वीडियो लेक गार्डन और गोल्फ ग्रीन क्षेत्र से है) pic.twitter.com/0ZijN3lETW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
पश्चिम बंगाल: भाजपा के नबन्ना मार्च में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता जा रहे हैं, पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर बैरिकेड्स लगाए।
जम्मू-कश्मीर: CBI जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित 33 स्थानों पर तलाशी ले रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी की जा रही है।
के पुदुर क्षेत्र में थेनी मेडिकल कॉलेज के डीन बालाजीनाथन के आवास पर सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय का छापा
Tamil Nadu | Directorate of Vigilance & Anti- Corruption raid at residence of Balajnathan, Dean of Theni Medical College in K Pudur area
(Visuals from Madurai) https://t.co/bMgbM1480e pic.twitter.com/YoIY6I8VU5
— ANI (@ANI) September 13, 2022
भोपाल-
46 नगरीय निकायों में 4950 नामांकन हुए जमा.
2442 पुरुष और 2509 महिलाओं ने दाखिल किये नामांकन
शहडोल नगर पालिका के लिए सबसे ज्यादा 358 और सबसे कम 46 निवास नगर परिषद में जमा हुए नामांकन
भिलाई।
भिलाई में फिर मिला ड़ेंगू का कन्फर्म केस
सेक्टर 10 की 10 वर्षीय बच्ची संक्रमित
मैक एलाइजा टेस्ट में हुई ड़ेंगू की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग की टीम एलर्ट मोड पर
कोलकाता में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। (वीडियो लेक गार्डन और गोल्फ ग्रीन क्षेत्र से है)
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। (वीडियो लेक गार्डन और गोल्फ ग्रीन क्षेत्र से है) pic.twitter.com/0ZijN3lETW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
पत्थलगांव। 10 लाख रुपये का अवैध गांजा जब्त
कार मे सवार 4 आरोपी भी गिरफ्तार
ओड़िसा से कुनकुरी लाया जा रहा था सूटकेस से अवैध गांजा
तपकरा पुलिस ने घेराबंदी कर आज सुबह की है कार्रवाई
रायपुर-
रायपुर में एनसीडी योजना ठप
स्वास्थ्य अधिकारियों की उदासीनता के चलते
गैर संचारी रोग योजना का बुरा हाल
राज्य स्तर की रिपोर्ट में हुआ उजागर
बीते पांच माह में सिर्फ 1530 मरीजों की बीपी, शुगर, कैंसर, हृदय रोग समेत अन्य रोगों की हुई जांच
रायपुर के कई स्वास्थ्य केंद्रों में NSD क्लीनिक बंद भी किए गए
पश्चिम बंगाल | भाजपा के नबन्ना मार्च में शामिल होने के लिए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता की ओर जा रहे हैं, पुलिस ने रेलवे स्टेशनों तक बैरिकेड्स लगाए हमारे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास रोका। दूसरे रास्तों से यहां पहुंचा हूं: बीजेपी नेता अभिजीत दत्ता
WB | With hundreds of BJP workers heading towards Kolkata to join BJP's Nabanna march via trains, police barricades paths to railway stations
20 of our workers stopped by police near Durgapur railway station. I reached here using other paths: BJP Leader Abhijit Dutta pic.twitter.com/Sn1zDhKJFP
— ANI (@ANI) September 13, 2022
असम: गुवाहाटी में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ।
#WATCH असम: गुवाहाटी में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/ov1xkPrkNX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
तमिलनाडु: DVAC कोयंबटूर में पूर्व राज्य मंत्री एसपी वेलुमणि के आवास पर तलाशी कर रही है। DVAC चेन्नई,कोयंबटूर सहित 26 स्थानों पर तलाशी ले रही है,SP वेलुमणि पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपनी करीबी सहयोगी कंपनी को अनुचित तरीके से टेंडर देने में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया था।
जबलपुर। 27% OBC आरक्षण मामला
आज से फिर शुरू होगी नियमित सुनवाई
HC में राज्य सरकार पेश करेगी जवाब
HC राज्य सरकार से SC में मामले पर लंबित याचिकाओं का मांगा था स्टेटस
27% OBC आरक्षण पर जारी है HC की रोक
आरक्षण बढ़ाने के विरोध में दायर याचिकाओं पर HC पूरी कर चुका है सुनवाई
भोपाल। 46 नगरीय निकायों में 4950 नामांकन हुए जमा
2442 पुरुष और 2509 महिलाओं ने दाखिल किये नामांकन
शहडोल नगर पालिका के लिए सबसे ज्यादा 358 और सबसे कम 46 निवास नगर परिषद में जमा हुए नामांकन
जबलपुर-
27% OBC आरक्षण मामला
आज से फिर शुरू होगी नियमित सुनवाई
HC में राज्य सरकार पेश करेगी जवाब
HC राज्य सरकार से SC में मामले पर लंबित याचिकाओं का मांगा था स्टेटस
27% OBC आरक्षण पर जारी है HC की रोक
आरक्षण बढ़ाने के विरोध में दायर याचिकाओं पर HC पूरी कर चुका है सुनवाई
आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस, अलगाववाद जम्मू-कश्मीर के विकास की कुंजी
Zero tolerance toward terrorism, separatism key to J-K's development
असम: गुवाहाटी में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ।
#WATCH असम: गुवाहाटी में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/ov1xkPrkNX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
ग्वालियर
स्पाइसजेट की सभी फ्लाइट रद्द,
हैदराबाद, जम्मू, मुंबई, अहमदाबाद की हुई फ्लाइट रद्द,
यात्रियों की संख्या में गिरावट आने पर स्पाइसजेट ने लिया फैसला
रायगढ़-
CM भूपेश बघेल का रायगढ़ दौरा आज
लैलूंगा और खरसिया विधानसभा में करेंगे भेंट मुलाकात
खरसिया में करेंगे रोड शो
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,369 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामले: 4,45,04,949 सक्रिय मामले: 46,347 कुल रिकवरी: 4,39,30,417 कुल मृत्यु: 5,28,185 कुल वैक्सीनेशन: 2,15,47,80,693
असम: गुवाहाटी में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ।
#WATCH असम: गुवाहाटी में बारिश के बाद शहर के कई जगहों पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/ov1xkPrkNX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
जबलपुर। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के बाहर खड़े होने वाले वाहन
निश्चित स्थान पर गाड़ी न रखने पर जुर्माना
वाहन चालक पर लगाया जाएगा जुर्माना
मनमाने तरीके से गाड़िया खड़ी करने से स्टेशन आने वाले
यात्रियों को होती थी परेशानी
बनते थे जाम के हालात
पश्चिम मध्य रेल और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से लिया फैसला
रायगढ़। युवक ने अपने ही नाना की पीट कर की हत्या
पारिवारिक विवाद के चलते हत्या
आरोपी युवक गिरफ्तार
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना
तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/J4pReTK5Kg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने 2020 में अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितताओं के भ्रष्टाचार मामले के संबंध में चेन्नई, सलेम और पूर्व राज्य मंत्री सी विजयभास्कर से जुड़े अन्य स्थानों सहित 13 स्थानों पर तलाशी ली: डीवीएसी
Tamil Nadu | Directorate of Vigilance and Anti-Corruption (DVAC) conducts searches at 13 places incl Chennai, Salem & other places linked to ex-state min C Vijayabaskar in connection with the corruption case of irregularities in issuance of essentiality certificates in 2020: DVAC pic.twitter.com/hHY1rSZwqN
— ANI (@ANI) September 13, 2022
भिलाई-
भिलाई में आयोजित होगा ओलंपिक खेल महोत्सव
8 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा खेल महोत्सव
22 खेलो का किया जाएगा आयोजन
नॉन ओलंपिक खेलों को भिकिया जाएगा शामिल
दुर्ग जिला ओलंपिक संघ तैयारियों में जुटा
जबलपुर। जिला कार्यक्रम विभाग की लेखापाल को सागर जिले में किया अटैच
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने लेखापाल श्रद्धा ताम्रकार को जारी किया कारण बताओ नोटिस
लेखपाल को बीते दिनों लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते
लेखापाल श्रद्धा ताम्रकार 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुई थी ट्रैप
स्वास्थ्य विभाग में अटैच टैक्सियों के बिल पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
भोपाल-
आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा टीचर्स
भोपाल में निकालेंगे रैली
आजाद अध्यापक-शिक्षक संघ के बैनर तले
50 हजार से ज्यादा शिक्षक जाएंगे हड़ताल पर
मांगों को लेकर करने जा रहे हड़ताल
तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राज्य के सिकंदराबाद इलाके के एक होटल में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी। आग की वजह से पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोगों पर धुंआ छा गया है। अब आग की घटना में मरने वालों की संख्या अब 6 बढ़कर 8 हो गई: चंदना दीप्ति, डीसीपी, नॉर्थ जोन, हैदराबाद
#UPDATE | Death toll in the fire incident rises to 8: Chandana Deepti, DCP, North Zone, Hyderabad https://t.co/6MwdNqzFKh
— ANI (@ANI) September 13, 2022
तेलंगाना: बीती रात सिकंदराबाद के एक होटल में लगी आग को बुझा लिया गया है। तस्वीरें आज सुबह की हैं।
केरल | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की #भारत जोड़ी यात्रा के सातवें दिन की शुरुआत कन्यापुरम, तिरुवनंतपुरम से की ।
Kerala | Congress MP Rahul Gandhi begins the seventh day of the party's #BharatJodoYatra from Kaniyapuram, Thiruvananthapuram pic.twitter.com/sNVnC3tvKY
— ANI (@ANI) September 13, 2022
घटना के संबंध में गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। हम जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे हुई।
Telangana | Six dead after a fire broke out at a hotel in Secunderabad. Fire broke out in electric scooter recharging unit on ground floor, smoke from which overpowered the people staying on 1st & 2nd floors: Hyderabad Commissioner CV Anand pic.twitter.com/35Hbn3GgwW
— ANI (@ANI) September 13, 2022
Very unfortunate incident. Fire brigade teams tried their best to rescue people from the lodge but due to heavy smoke, some people died. Some people were rescued from the lodge. We are probing how the incident happened: Telangana Home Minister Mohd Mahmood Ali https://t.co/6MwdNqzFKh pic.twitter.com/tMd1IW0yYH
— ANI (@ANI) September 13, 2022
तेलंगाना : सिकंदराबाद के एक होटल में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में लगी आग, धुआं जिससे पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहे लोग दबे: हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद
Telangana | Six dead after a fire broke out at a hotel in Secunderabad. Fire broke out in electric scooter recharging unit on ground floor, smoke from which overpowered the people staying on 1st & 2nd floors: Hyderabad Commissioner CV Anand pic.twitter.com/35Hbn3GgwW
— ANI (@ANI) September 13, 2022
ग्वालियर। राजस्थान के बाद MP के सीमावर्ती जिलों में लंपी वायरस की दस्तक
श्योपुर जिले की तीन तहसील में लंपी के वायरस के लक्षण
8 गांव की गायों में मिले लंपी वायरस के लक्षण
पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक ने गांवों में टीम भेजी
प्रभावित गांव में डॉक्टर्स की टीम मवेशियों की कर रही सैम्पलिंग
लंपी वायरस की रोकथाम के लिए शासन से 10 हज़ार वैक्सीन की डिमांड
ग्वालियर। रिश्वतखोर पटवारी और आरआई की अपील खारिज
RI आनंद शुक्ला और पटवारी शिवा भदोरिया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
दोनों आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई थी 4-4 साल की सजा
29 अगस्त को विशेष कोर्ट ने सुनाई थी सजा
सजा के खिलाफ पटवारी और आरआई ने हाईकोर्ट में की थी अपील
हाईकोर्ट ने विशेष अदालत के फैसले पर लगाई अपील
अपील खारिज होने पर आरोपियों को जाना होगा जेल
जमीन के सीमांकन के लिए किसान से ली थी 15 हज़ार की रिश्वत
लोकयुक्त ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार
मिज़ोरम: कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। #COVID19 कुल मामले: 2,37,846 सक्रिय मामले: 321 कुल डिस्चार्ज: 2,36,803 कुल मौतें: 722
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। #COVID19 कुल मामले: 2,37,846 सक्रिय मामले: 321 कुल डिस्चार्ज: 2,36,803 कुल मौतें: 722
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। #COVID19
कुल मामले: 2,37,846
सक्रिय मामले: 321
कुल डिस्चार्ज: 2,36,803
कुल मौतें: 722 pic.twitter.com/1IAZ2VIKzI— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
इंदौर। आज भी बना रहेगा जल संकट
देर रात तक जारी रहा काम
14 टंकियां रहेंगी प्रभावित
गांधी हॉल, छत्रीबाग, सदर बाजार, अन्नपूर्णा, नानक नगर व खातीवाला टैंक स्थित टंकियों में नहीं आएगा पानी
रायपुर। आज प्रदेश भर में मिले कोरोना के 121 नए मरीज
122 मरीज स्वस्थ्य होकर हुए डिस्चार्ज
प्रदेश की मौजूदा पाजिटिविटी दर 1.61 प्रतिशत
प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या 711
करीब 7 हजार 520 लोगो का लिया गया है सैम्पल
भोपाल। नगरीय निकायों में नियुक्त होंगे1930 एल्डरमैन
नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रस्तुत करेगा नगर पालिक अधिनियम संशोधन विधेयक
प्रदेश में 46 नगरी निकाय के चुनाव की प्रक्रिया पूरी
राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला प्रारंभ होगा
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर नगर निगम में 12-12 एल्डरमैन नियुक्त किए जाएंगे
मणिपुर | सिंगजामेई चिंगमाखा में बास्केटबॉल ग्राउंड के पास आईईडी लगाने के मामले में क्षेत्रमयम भोगेंद्रो सिंह नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह यूएनएलएफ (विद्रोही समूह) का सक्रिय कैडर है: क्ष शिवकांत सिंह, इंफाल पश्चिम
Manipur | A person named Kshetrimayum Bhogendro Singh was detained in connection with planting of IED near Basketball Ground at Singjamei Chingamakha. On interrogation, he disclosed that he's an active cadre of UNLF (insurgent group): Ksh Shivakanta Singh, Imphal West
हमने सभी अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों का पालन किया है। चीतों को 30 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। उसके बाद, उन्हें एक बड़े क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। वे एक रेडियो कॉलर पहनेंगे और 24 घंटे उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी: एसपी यादव
MP | We've followed all international guidelines. Cheetahs will be kept in a 30-day quarantine. Their health will be monitored. After that, they will be released into a larger area. They'll be wearing a radio collar & their movement will also be monitored 24 hrs: SP Yadav (12.09)
— ANI (@ANI) September 13, 2022
भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ आज इंदौर और आगरमालवा जिले के दौरे पर
कमलनाथ सुबह 9.45 बजे इंदौर पहुचेंगे
सुबह 10 बजे विधायक संजय शुक्ला के निवास जाएंगे
यहां विधायक के पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे
कमलनाथ सुबह 11.00 बजे आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुचेंगे
कमलनाथ सुबह 11.30 बजे माँ बगलामुखी मंदिर में दर्शन करेंगे
कमलनाथ सुबह 11.50 बजे मंडल-सेक्टर-बूथ इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे
कमलनाथ 12.30 बजे-बगलामुखी रिसोर्ट में मीडिया से चर्चा करेंगे
कमलनाथ दोपहर 12.45 बजे बगलामुखी रिसोर्ट में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे
दोपहर 1.00 बजे ईदगाह मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे कमलनाथ
भोपाल। मप्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से
सत्र के हंगामेदार होने के आसार
15 सितंबर को वित्तमंत्री पेश करेंगे अनुपूरक बजट
ढाई हजार करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे वित्तमंत्री
सत्र में विधायकों ने 1516 प्रश्न पूछे हैं
18 स्थगन, 216 ध्यानाकर्षण और अशासकीय संकल्प की सूचनाएं विधानसभा को मिली
कारम बांध, एनसीआरबी रिपोर्ट, मिड डे मील पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
भोपाल-पूर्व सीएम कमलनाथ आज इंदौर और आगरमालवा जिले के दौरे पर
कमलनाथ सुबह 9.45 बजे इंदौर पहुचेंगे
सुबह 10 बजे विधायक संजय शुक्ला के निवास जाएंगे
यहां विधायक के पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे
कमलनाथ सुबह 11.00 बजे आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुचेंगे
कमलनाथ सुबह 11.30 बजे माँ बगलामुखी मंदिर में दर्शन करेंगे
कमलनाथ सुबह 11.50 बजे मंडल-सेक्टर-बूथ इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे
कमलनाथ 12.30 बजे-बगलामुखी रिसोर्ट में मीडिया से चर्चा करेंगे
कमलनाथ दोपहर 12.45 बजे बगलामुखी रिसोर्ट में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होंगे
दोपहर 1.00 बजे ईदगाह मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे कमलनाथ
भोपाल-
मप्र में अतिभारी बारिश की चेतावनी
6 जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
अनूपपुर,डिंडोरी,छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
सिंगरौली,सीधी,रीवा,सतना, में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
रीवा,शहडोल,जबलपुर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
राजस्थान के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री अशोक चंदना ने सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह पायलट से लड़ना नहीं चाहते हैं।"अगर सचिन पायलट मुझ पर जूता फेंककर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें जल्द बनाया जाना चाहिए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने आऊंगा, तब एक ही बचेगा और मैं यह नहीं चाहता, "मंत्री ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा।
भोपाल-
कांग्रेस विधायक के बलात्कारी बेटे को पार्टी ने किया बाहर
युवा कांग्रेस का सचिव करण मोरवाल को 6 साल के लिए निष्कासित किया कांग्रेस ने
करण मोरवाल बलात्कार के मामले में काट रहा है जेल
उत्तर प्रदेश: बिजनौर में एक पुलिस कांस्टेबल ज़रूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यहां 150 छात्र पढ़ते हैं जबकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोग उन्हें पढ़ाने में मदद करते हैं। हमारे इस क्षेत्र में 35 से अधिक स्कूल हैं: पुलिस कांस्टेबल विकास कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता निखिल मंडल ने सोमवार को ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह जदयू के प्रवक्ता पद पर गत छह साल से अधिक समय से थे। पार्टी के सबसे कम उम्र के प्रवक्ताओं में शुमार मंडल ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी।
केरल: कन्नूर में छात्र सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे क्योंकि इलाके में आवारा कुत्ते उनका पीछा करते हैं।
#WATCH | Kerala: Students in Kannur manage to escape unharmed as stray dogs chase them in the locality (12.09) pic.twitter.com/HPV27btmix
— ANI (@ANI) September 13, 2022
राजनांदगांव के बसंतपुर में 10 सितंबर की रात 3 लोगों ने एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किया। तीनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है: गौरव राय, CSP, छत्तीसगढ़
UP: अयोध्या के नया घाट (राम की पैड़ी) क्षेत्र में लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वाटर बॉडी होगी और लाइटों का इस्तेमाल होगा। पर्यटन की दृष्टि से इसे तैयार किया जा रहा है। 80% कार्य हो चुका है: प्रमोद शर्मा,अयोध्या विकास प्राधिकरण
UP: अयोध्या के नया घाट (राम की पैड़ी) क्षेत्र में लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है।
इसमें सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वाटर बॉडी होगी और लाइटों का इस्तेमाल होगा। पर्यटन की दृष्टि से इसे तैयार किया जा रहा है। 80% कार्य हो चुका है: प्रमोद शर्मा,अयोध्या विकास प्राधिकरण (12.09) pic.twitter.com/LXuRjOANvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
हिमाचल प्रदेश: 4 पर्वतारोही जो कुल्लू जिले में अली रत्नी टिब्बा चोटी के लिए चढ़ाई पर थे वे लापता हो गए थे, उन्हें 15 सदस्यीय बचाव दल द्वारा खोजा गया और वापस लाया गया: आशुतोष गर्ग, उपायुक्त, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
मुरादाबाद में महिला को बंदूक से पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। संपत्ति का विवाद है,महिला और उसका पति हिमांशू जिस मकान में रहता है उसी में हिमांशू की चाची रहती है।वीडियो में जो मारने वाला व्यक्ति है वो चाची के तरफ से है, घायल महिला इलाजरत है: अनूप यादव,डिप्टी
UP:मुरादाबाद में महिला को बंदूक से पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
संपत्ति का विवाद है,महिला और उसका पति हिमांशू जिस मकान में रहता है उसी में हिमांशू की चाची रहती है।वीडियो में जो मारने वाला व्यक्ति है वो चाची के तरफ से है, घायल महिला इलाजरत है: अनूप यादव,डिप्टी SP,(12.09) pic.twitter.com/5kxWAZ21Mu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
महाराष्ट्र: मुंबई में सायन रोड नंबर 6 में भारी बारिश के कारण जल भराव हुआ।
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में सायन रोड नंबर 6 में भारी बारिश के कारण जल भराव हुआ। pic.twitter.com/pn5A09428B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। वीडियो पालम एयरपोर्ट से है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। वीडियो पालम एयरपोर्ट से है। pic.twitter.com/lpcv6k5y84
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022
UP: अयोध्या के नया घाट (राम की पैड़ी) क्षेत्र में लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वाटर बॉडी होगी और लाइटों का इस्तेमाल होगा। पर्यटन की दृष्टि से इसे तैयार किया जा रहा है। 80% कार्य हो चुका है: प्रमोद शर्मा,अयोध्या विकास प्राधिकरण
हरियाणा: अधिकारियों द्वारा उनके परिवार के सदस्यों की तलाशी और पूछताछ के 16 घंटे बाद यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के आवास पर NIA की छापेमारी समाप्त हुई।
पांच मिनट के लिए लगा हम अब जिंदा नहीं बचेंगे:…
29 mins agoपंजाब और हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी
38 mins ago