Noida Viral Video

Viral Video: ‘कार खरीद सकती है, ‘गमला’ नहीं’, BMW कार से उतरी महिला ने दुकान से चोरी की फ्लावर पॉट, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Noida Viral Video: 'कार खरीद सकती है, 'गमला' नहीं', BMW कार से उतरी महिला ने दुकान से चोरी की फ्लावर पॉट, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 12:40 PM IST
,
Published Date: October 28, 2024 12:40 pm IST

नोएडा: Noida Viral Video उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला ने BMW कार से उतरी और दुकान में रखे एक गमले को चोरी करके ले गई। महिला की ये चोरी का करतूत अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला की ये करतूत पर अब खूब आलोचना हो रही है।

Read More: Today weather update: आज से दो दिनों तक फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई स्थानों के लिए जारी किया अलर्ट 

Noida Viral Video जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 18 में एक रिहायशी सोसायटी का मामला है। जहां एक महिला ने BMW कार से उतरी और दुकान में रखे एक गमले को चोरी करके ले गई। महिला को ऐसा करते कुछ लोगों की नजर इस पड़ी, तो एक शख्स ने महिला से कुछ कहता है, तो महिला ने जवाब देते हुए कहती है कि मैं हर दिन एक-एक करके सारे गमले लेकर यहां से चली जाऊंगी।

Read More: PAK Connection in Ordnance Factory Blast Case : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान कनेक्शन..! सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट वायरल, बड़ी साजिश की आशंका 

बता दें कि अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 18,000 से ज़्यादा बार देखा गया और कई यूज़र कमेंट सेक्शन में आकर महिला की आलोचना करने लगे। एक यूज़र ने लिखा, “वह कार खरीद सकती है, ‘गमला’ नहीं… या क्लास तो भूल ही जाओ, आज कल कहीं नहीं मिलती!” दूसरे यूज़र ने टिप्पणी की, “वह एक बहुत ही हाई-टेक चोर है जो BMW में आती है और चोरी करती है। चाहे वह कहीं भी जाए, उसकी आदत नहीं बदलने वाली। वह हमेशा चोरी करती रहेगी।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers