नोएडा: Noida Viral Video उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक महिला ने BMW कार से उतरी और दुकान में रखे एक गमले को चोरी करके ले गई। महिला की ये चोरी का करतूत अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला की ये करतूत पर अब खूब आलोचना हो रही है।
Noida Viral Video जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 18 में एक रिहायशी सोसायटी का मामला है। जहां एक महिला ने BMW कार से उतरी और दुकान में रखे एक गमले को चोरी करके ले गई। महिला को ऐसा करते कुछ लोगों की नजर इस पड़ी, तो एक शख्स ने महिला से कुछ कहता है, तो महिला ने जवाब देते हुए कहती है कि मैं हर दिन एक-एक करके सारे गमले लेकर यहां से चली जाऊंगी।
बता दें कि अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 18,000 से ज़्यादा बार देखा गया और कई यूज़र कमेंट सेक्शन में आकर महिला की आलोचना करने लगे। एक यूज़र ने लिखा, “वह कार खरीद सकती है, ‘गमला’ नहीं… या क्लास तो भूल ही जाओ, आज कल कहीं नहीं मिलती!” दूसरे यूज़र ने टिप्पणी की, “वह एक बहुत ही हाई-टेक चोर है जो BMW में आती है और चोरी करती है। चाहे वह कहीं भी जाए, उसकी आदत नहीं बदलने वाली। वह हमेशा चोरी करती रहेगी।”
नोएडा, यूपी में एक मोहतरमा रात के 12 बजे BMW कार से उतरी। सड़क किनारे रखा गमला उठाकर ले गईं।@Jyoti_karki_ pic.twitter.com/RI9WMWjAvJ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 27, 2024
Follow us on your favorite platform: