शाहजहांपुर, 22 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तेज आंधी के दौरान एक महिला के ऊपर ईंट गिरने से उसकी मौत हो गयी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) दुर्गेश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के अमापुर अमेला गांव की निवासी संगीता (40) अपने पति के साथ टिन शेड के नीचे सरसों की फसल को बोरों में भर रही थी इसी बीच तेज आंधी आ गई जिसके चलते टिन शेड उड़ गया।
उन्होंने बताया कि शेड के ऊपर रखी ईंटें महिला पर गिर जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर तत्काल ही नायब तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंचे।
एसडीएम ने बताया कि महिला की मौत होने पर दैवीय आपदा के तहत नियमानुसार मिलने वाली धनराशि उसके परिजनों को दी जाएगी।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)