सहारनपुर (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अन्तर्गत राजमार्ग पर एक निजी बस की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम मेघराजपुर गांव की निवासी संतोष (50 वर्ष) निजी बस से अपने गांव गई थी। जब वह उतर रही थी तभी चालक ने बस चला दी जिससे वह गिर गई और बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।
जैन के अनुसार, राहगीरों ने जब शोर मचाया तो बस चालक बस को वहीं छोडकर फरार हो गया। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस चालक की तलाश कर रही है।
भाषा सं जफर
मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
42 mins ago