मुजफ्फरनगर, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवती ने कथित तौर पर आत्मदाह किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह मंगलवार को यह जानकारी दी।
शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कसाना ने बताया कि शाहपुर कस्बे में रहने वाली विशु (18) सोमवार रात को अपने घर पर अकेली थी और इसी दौरान उसने आत्मदाह किया।
उन्होंने बताया कि घटना के समय युवती के परिवार के सदस्य रामलीला देखने गए थे।
अधिकारी ने बताया, “ गंभीर रूप से झुलसी युवती को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)