Every day husband used to trouble her about this, mother-in-law and father-in-law also supported her

हर दिन पति करता था इस बात के लिए परेशान, सास और ससुर भी देते थे साथ, महिला ने 11वीं मंजिल से कूद कर दे दी जान

हर दिन पति करता था इस बात के परेशान, सास और ससुर भी देते थे साथ, Every day husband used to trouble her about this, mother-in-law and father-in-law also supported her

Edited By :   Modified Date:  August 24, 2024 / 03:14 PM IST, Published Date : August 24, 2024/1:12 am IST

गाजियाबाद : जिले के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार को एक महिला ने बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति मयंक त्यागी पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More : Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर अचानक पलटेगा मौसम, गरज-चमक के साथ होगी तूफानी बारिश, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील 

नंद ग्राम पुलिस के अनुसार, कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय आरती ने शुक्रवार सुबह 11 वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली । आरती के पिता राजीव त्यागी ने मयंक, उसके पिता विनोद और मां साधना पर दहेज से संबंधित गंभीर यातनाएं देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

Read More :  शुक्र गोचर से इन ​तीन राशि वालों को आज शेयर बाजार में होने वाला है तगड़ा मुनाफा, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसे

पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरती ने आत्महत्या की है या उसके पति और ससुराल वालों ने उसे इमारत से फेंका है। नंद ग्राम थाने के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि घटना से संबंधित सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp