जालौन (उप्र) तीन नवंबर (भाषा) जालौन जिले के डकोर थाना इलाके में रविवार शाम एक बस की टक्कर से बाइक सवार एक महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गयी और दो पहिया वाहन चला रहा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशिकांत चौहान ने बताया कि सुरेंद्र पाल सिंह अपनी पत्नी उमा (30) एवं पुत्री अंशिका (सात) को भाई दूज का पर्व मनाने के लिए बाइक से झांसी जिले में स्थित पनारी में अपनी ससुराल ले जा रहा था।
एसएचओ ने बताया कि मोहम्मदाबाद के पास उसकी बाइक को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में उसकी पत्नी उमा और पुत्री अंशिका की मौत हो गई। सुरेंद्र पाल मेडिकल कॉलेज, उरई में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
चौहान ने बताया बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन चालक एवं परिचालक फरार हो गये।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)