बांदा (उप्र), 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव में एक व्यक्ति ने तलवार से गला रेतकर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि मरौली गांव में रविवार की शाम दीपू सिंह (33) ने तलवार से अपनी पत्नी प्रियंका सिंह (30) का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से दीपू फरार है।
उन्होंने बताया कि घटना के समय दंपति के अलावा घर में कोई नहीं था। देर शाम प्रियंका की सास जब घर आई और खून से लथपथ उसका शव देखा, तब पुलिस को सूचित किया।
सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी दीपू की तलाश की जा रही है।
दर्ज तहरीर के हवाले से एसएचओ ने बताया कि दीपू शराब पीने का आदी है और नशे को लेकर दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 16 व्यक्ति…
14 hours agoउप्र : बेल्हा नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव में…
14 hours ago