अलीगढ़ (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को चेतावनी दी कि गौतमबुद्ध नगर में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा किसानों का आंदोलन पूरे देश में फैल सकता है।
टिकैत मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां के इगलास आए थे और इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की।
टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उचित और पूर्ण भुगतान किए बिना कृषि भूमि अधिग्रहण के अन्यायपूर्ण तरीके के खिलाफ किसान विरोध कर रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर यादव ‘खलीफा’ सहित 160 से अधिक प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार किया। किसान भूमि मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने से रोके जाने के बाद नोएडा में स्थित ‘दलित प्रेरणा स्थल’ पर धरना दे रहे थे।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए थे और उन्होंने सात दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना मार्च फिर से शुरू करने की चेतावनी दी थी।
टिकैत ने यहां कहा कि गौतमबुद्ध नगर में किसानों के बीच लंबे समय से चल रहे इस विवाद को सुलझाने के लिए सरकार को कुछ समय देने के लिए विरोध प्रदर्शन को नौ दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत पूर्ण मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया में लगातार देरी कर रही है।
टिकैत ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के किसान इस विरोध प्रदर्शन में अकेले नहीं हैं और उनकी सहायता के लिए विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि वहां मौजूद हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘जैसे ही गौतमबुद्ध नगर के किसान नेता मदद के लिए पुकारेंगे, हम तुरंत उनकी पुकार पर अमल करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की यह आदत बन गई है कि वह कम कीमत पर कृषि भूमि का अधिग्रहण कर लेती है और किसानों की परेशानी को और बढ़ाते हुए, तय मुआवजे की राशि में भी अत्यधिक देरी की जाती है।
टिकैत ने कहा, ‘‘मैं जल्द ही गौतमबुद्ध नगर जाऊंगा और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चल रही बातचीत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के स्थानीय नेताओं से चर्चा करूंगा।’’
भाषा सं आनन्द राजकुमार धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी…
3 hours ago