Wasim Rizvi sought death from the President

मुस्लिम से ब्राम्हण बने जितेंद्र उर्फ़ वसीम रिजवी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कहा ‘रोज मौत की तरफ बढ़ रहा’

Edited By :  
Modified Date: February 26, 2023 / 05:54 PM IST
,
Published Date: February 26, 2023 5:54 pm IST

Wasim Rizvi sought death from the President: जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया कि वह उत्पीड़न से परेशान हो चुके हैं और रोज सुसाइड की ओर एक कदम बढ़ा रहे हैं। वीडियो में उनके द्वारा कहा गया कि लगातार झूठे मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है।

वीडियो में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि, ‘सनातन धर्म के लोगों के खिलाफ नजायज साजिश की जाती है। हालात बद से बदतर हो गए हैं। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमों में चार्जशीटे भेजी जा रही है। पहले चौक थाने से फिर सहादतगंज थाने से फर्जी चार्जशीट भेजी गई है। गैर जमानती वारंट लेकर मेरे घर की कुर्की की नौबत आ गई है। जिसके बाद मैंने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।

Wasim Rizvi sought death from the President: मैं बहुत डिप्रेशन में हूं और रोज एक कदम अपने सुसाइड की ओर बढ़ रहा हूं। मेरे साथ कोई नहीं है। मेरी आवाज कोई पहुंचाने वाला नहीं है। सभी ने आश्वासन दिया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मेरी बात पहुंचाई जाएगी लेकिन मेरी आवाज वहां तक नहीं पहुंच रही है। मैं मजबूर हूं मेरी मदद कीजिए। जिससे मेरी मौत से पहले वह लोग अपनी जीत का जश्न न बना पाए।’ जितेंद्र त्यागी ने इस बीच बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दुख-दर्द को लेकर एक डिटेल वीडियो भी जारी किया है।

 
Flowers