एटा (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) एटा जिले के जलेसर कस्बे में वक्फ दरगाह के निकट एक व्यक्ति की पैतृक जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में हिंसक झडप हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार की इस घटना के सिलसिले में 16 नामजद समेत 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कस्बे में तनाव की स्थिति देखते हुए आज जलेसर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीतेश गर्ग एवं जलेसर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधीर राघव ने भारी पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण किया और वक्फ की भूमि बताकर निजी भूमि पर जबरन निर्माण कार्य करने और पथराव करने के दो प्रमुख आरोपियों– रफीक और फरमान उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी राघव ने बताया कि रविवार शाम निजी चारदीवारी गिरा देने तथा विरोध करने पर मारपीट, आपराधिक धमकी तथा हत्या की नीयत से गला दबाने, दंगा फैलाने के आरोपों के तहत रफीक एवं 16 नामजद व्यक्तियों समेत 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
राघव ने कहा, ‘‘आरोपियों में से एक ने शिकायतकर्ता का गला घोंटने की कोशिश की है।’’
उन्होंने बताया कि घटनास्थल की भूमि का निरीक्षण तथा तहसील कर्मियों द्वारा की गई जांच से पता चला कि यह नकटा कुआं मोहल्ले के निवासी अनिल कुमार उपाध्याय, राजेश, रमेश चंद्र आदि की पैतृक जमीन है, जिस पर आरोपियों ने वक्फ की जमीन बताकर अशांति पैदा की।
उन्होंने बताया कि जमीन मालिक चारदीवारी खड़ी कर उस जमीन को घेर रहे थे लेकिन रविवार शाम लगभग पांच बजे अग्रयान मोहल्ले का रफीक कई लोगों के साथ वहां पहुंचा और उसने उक्त भूमि को वक़्फ़ की भूमि बताकर चारदीवारी गिरा दी। विरोध करने पर दर्जन भर से अधिक मोटरसाइकिल एवं अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी एवं पथराव कर लोगों को घायल कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने देर रात्रि में अभियोग पंजीकृत किया।
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार मोरल ने बताया कि अभिलेखों में उपर्युक्त गाटा नंबर निजी काश्तकारी भूमि है, जिसकी पूर्व में दरगाह कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में पैमाइश की जा चुकी है। राजस्व अभिलेखों में भी यह जमीन निजी काश्तकारों के नाम दर्ज है।
सीओ गर्ग ने बताया कि झगड़ा एवं पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर थाना स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्यामनारायण सिंह रविवार रात्रि में ही पुलिस बल के साथ जलेसर आये और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। उनके अनुसार कस्बे की स्थिति तनावपूर्ण है किंतु शांति-व्यवस्था कायम है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र के बरेली में मोहपाश गिरोह की सरगना गिरफ्तार
14 hours agoभक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करती है भाजपा : सपा…
15 hours agoसपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
15 hours ago