मेरठ, 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में उपले तोड़े जाने की मामूली बात को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) राकेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सरधना थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में रविवार को बच्चों द्वारा उपले तोड़े जाने की बात को लेकर दो समुदायों के लोग आमने—सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। इनमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो रहा है। कई युवक हाथों में लाठी-डंडे, तमंचे व धारदार हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं।
मिश्रा ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गयासुद्दीन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
2 hours agoकिशोरी और उसकी मां को मोबाइल पर नग्न फोटो भेजने…
3 hours ago