Vinod Upadhyay Encounter

Vinod Upadhyay Encounter: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मशहूर गैंगस्टर, पुलिस की आपराधिक लिस्ट में था शामिल, एक लाख का था इनामी

Vinod Upadhyay Encounter: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मशहूर गैंगस्टर, पुलिस की आपराधिक लिस्ट में था शामिल, एक लाख का था इनामी

Edited By :   Modified Date:  January 5, 2024 / 10:48 AM IST, Published Date : January 5, 2024/10:10 am IST

सुलतानपुर। Vinod Upadhyay Encounter उत्तर प्रदेश पुलिस अब अपराधियों के लिए काल साबित हो रही है। आतंक मचाने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब अलर्ट मोड पर आ गई है और अभियान शुरु कर दी है। इसी बीच उत्त्र प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर विनोद उपाध्याय को ढेर कर दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में भी यूपी के ‘टोटीचोर’ जैसा कांड! बंगला खाली होते ही गायब हुए नल की टोटी, AC, TV, दरवाजे, किचन का सिंक समेत लाखों का सामान…देखें वीडियो 

Vinod Upadhyay Encounter बीती रात एसटीएफ की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इसमें माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय गोली लगने से घायल हो गया। बाद में उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि विनोद अपना एक संगठित गिरोह बनाकर जनपद गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लखनऊ में कई सनसनीखेज हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुका था।

Read More: Ambikapur Latest News: पहाड़ी कोरवा को हाथियों ने कुचला.. 2 को उतारा मौत के घाट, 50 हाथी घूम रहे इलाके में

विनोद पर था एक लाख का इनाम…

बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर विनोद उपाध्याय पर कई धाराओं पर मुकदर्म दर्ज थे। इसपर गोरखपुर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था। बताया जा रहा है कि विनोद एक गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp