Shahjahanpur News: शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में खेत का विवाद निपटाने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के अलहादपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने अदालत से अपने हक में फैसला होने के बाद राजस्व कर्मियों के देखरेख में पत्थर लगाकर अपने खेत पर कब्जा कर लिया था।
Shahjahanpur News: उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी पक्ष ने पत्थर को उखाड़ दिया था। सूचना पर बुधवार शाम पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने देर रात 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आठ महिलाओं तथा तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
नाबालिग लड़के की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
2 hours ago