हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला |

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

:   Modified Date:  November 25, 2024 / 12:27 AM IST, Published Date : November 25, 2024/12:27 am IST

बुलंदशहर, 24 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस दल पर कथित रूप से हमला कर उसकी गिरफ्त से एक इनामी अपराधी को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस मुश्किल से बदमाश को पड़कर थाने ले गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्र ने बताया कि सलेमपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली थी कि प्रयागराज में वांछित 20 हजार रूपये का इनामी बदमाश फखरुद्दीन शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंगला मेवाती गांव में कहीं छुपा हुआ है।

मिश्र ने बताया कि इस पर सलेमपुर थाने की टीम ने उस अभियुक्त को पकड़ लिया और जब पुलिस टीम उसे लेकर जाने लगी तभी गांव के लोगों ने घेरकर पुलिस पर हमला कर दिया और अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त फखरुद्दीन को खींचकर गाड़ी में बैठा लिया लेकिन गांववालों ने पुलिस पर कथित रूप से गोलियां चलायीं और आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोलियां चलाई और अभियुक्त को थाने ले गई।

मिश्र ने बताया कि ऐसा पता चला है कि एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हुआ है और उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया जा रहा है। अराजक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)