मेरठ में साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार |

मेरठ में साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  July 14, 2024 / 04:52 PM IST, Published Date : July 14, 2024/4:52 pm IST

मेरठ (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) मेरठ में कुछ साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग साधुओं को पीटते नजर आ रहे हैं, वह वीडियो लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर इलाके का बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुनीत, मिक्की और सुधांशु नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, तीनों लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में और नाम सामने आएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उन्हें लगा था कि वे साधु नहीं बल्कि बच्चा चोर हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)