Viral Video beating the girl breathlessly
बलिया (उप्र), 31 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें वे यहां मनियर इलाके के मानिकपुर गांव में एक युवती को बेरहमी से पीटती दिख रही हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पढ़ें- NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने पद छोड़ने का किया ऐलान, जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष
मनियर के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव सिंह ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि वीडियो मानिकपुर गांव का है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर तीन महिलाओं रिया, टुनटुन और पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पढ़ें- तीसरी लहर को न्योता दे रहा केरल, राज्य से आ रहे देशभर में सबसे ज्यादा मामले
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती गांव के ही रहने वाले एक विवाहित युवक से मोबाइल पर बातचीत करती थी, इस पर युवक की पत्नी एवं अन्य परिजनों ने युवती को कई बार मना किया , लेकिन बातचीत रुकी नहीं ।
पढ़ें- जन्माष्टमी पर इस मंदिर में भगवान को दी गई 21 तोपों की सलामी, औरंगजेब ने भी माना था चमत्कार
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर युवती को गत 25 अगस्त को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया गया तथा उसकी पिटाई की गई और उसका मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गई।
हत्या के दोषी दो व्यक्तियों को उम्रकैद
3 hours agoराजमिस्त्री की धारदार हथियार से हत्या
4 hours agoअगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की…
4 hours ago