Kanpur ACP Viral Video

Kanpur News: “तेज आवाज में मैं भी बोल सकती हूं, तीन थाने की फौज खड़ी कर दूंगी” तानाशाह महिला एसीपी का वीडियो वायरल

Kanpur ACP Viral Video कानपुर में तैनात तानाशाह महिला एसीपी, व्यापारी को थप्पड़ मारने का वीडियो हो रहा वायरल

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2023 / 02:49 PM IST
,
Published Date: December 21, 2023 2:49 pm IST

Kanpur ACP Viral Video: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला एसीपी अपनी फोर्स के साथ एक व्यापीरी की दुकान में घुंसती नजर आ रही है। यहां पुलिस टीम के साथ एक दुकान में पहुंची और लोगों के साथ दादागिरी करती नजर आ रहीं है। इस दौरान व्यापारी से बात करने के दौरान एर पुलिसकर्मी ने दुकानदार को थप्पड़ भी मारा।

Kanpur ACP Viral Video: इस दौरान वहां खड़ी महिला एसीपी ने कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि चिल्लाते हुए कहा कि तेज आवाज में मैं भी बात कर सकती हूं। तुम जितना तेज बोल रहे हो उससे तेज आवाज में मैं भी बोल सकती हूं। तीन थानों की फौज खड़ा करूंगी यहां पर। पुलिसकर्मी और व्यापारी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े होने लगे है।

ये भी पढ़ें- Rahul In MP Assembly: एमपी विधानसभा पहुंचे राहुल गांधी ! बोले मेरा BJP जितना विरोध करेगी उतना मजबूत होऊंगा

ये भी पढ़ें- Tiger Died in Bandhavgarh: नहीं थम रहा बाघों की मौत का सिलसिला, आज मिला एक और बाघिन का शव

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers