चलती बाइक में कपल की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, युवती को सीट के आगे बैठाकर कर रहे थे ऐसा काम |

चलती बाइक में कपल की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, युवती को सीट के आगे बैठाकर कर रहे थे ऐसा काम

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 01:32 PM IST
,
Published Date: June 21, 2023 1:31 pm IST

Video of couple’s indecent act in moving bike goes viral: गाजियाबाद। तेज रफ्तार बाइक पर सवार एक युवक और युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक और युवती बाइक पर मर्यादा लांघते नजर आ रहे हैं। वीडियो 20 जून की रात का है, जिसे एक कार सवार शख्स ने रिकॉर्ड किया है। मामला गाजियाबाद के नेशनल हाईवे 9 का बताया जा रहा है।

अब ट्विटर पर इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 जो कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ वाले हिस्से पर है। यहां एक बाइक सवार को तेज रफ्तार से निकलते देखा जा रहा है, लेकिन इसमें चौंकानी वाली बात यह है कि युवक ने एक तरफ जहां हेलमेट नहीं पहना है, तो वहीं बाइक की ड्राइविंग सीट के अगले हिस्से पर एक युवती उल्टी बैठी हुई दिखाई दे रही है। यह युवक और युवती जिस हालात में बैठे हैं, उसी को लेकर सोशल मीडिया पर अधिक चर्चा हो रही है।

दरअसल युवक ने चलती हुई बाइक पर युवती को अपने गले लगाया हुआ है। युवती का चेहरा बाइक की ड्राइविंग वाली दिशा के उलट है और बाइक काफी तेज रफ्तार से हाईवे पर दौड़ रही है, निश्चित है इसे स्टंट की कैटेगरी में देखा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि बाइक सवार युवक और युवती ने एक तरफ जहां हेलमेट नहीं पहना हुआ है तो वहीं बाइक की पिछली सीट के लेफ्ट साइड में हेलमेट को लटके हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा है और पुलिस को शिकायत के बाद उसका जवाब भी आया है।

read more: मध्यप्रदेश में जल्द लागू होगा ‘कॉमन सिविल कोड’! मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान

read more: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: एमपी के वक्फ बोर्ड परिसर में पहली बार हुआ योग, अध्यक्ष सहित सीईओ ने किया योगा

 
Flowers