Attack on Congress Office

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप, मचा सियासी बवाल…

Vandalism of vehicles outside Congress office: कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने भाजपा पर लगाया हमले का आरोप

Edited By :   Modified Date:  May 6, 2024 / 10:02 AM IST, Published Date : May 6, 2024/9:55 am IST

Attack on Congress Office: अमेठी। अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस के गौरीगंज स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी करीब 12 गाड़ियों में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। एक कार में आए छह लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा की छटपटाहट का परिणाम है।

Read more: PM Modi Visit MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खरगोन दौरा कल, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे विशाल जनसभा… 

Attack on Congress Office: सिंह ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जायेगी। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने आरोप लगाया कि यह घटना पुलिस की उदासीनता का नतीजा है और वह इसके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे। गौरीगंज के पुलिस उपाधीक्षक मयंक द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp