विद्यालयों में विविध प्रकार के आयोजन बच्चों के विशेष कौशल को सामने लाने का अवसर देते हैं : राज्यपाल

विद्यालयों में विविध प्रकार के आयोजन बच्चों के विशेष कौशल को सामने लाने का अवसर देते हैं : राज्यपाल

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 04:33 PM IST

लखनऊ, 13 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि विद्यालयों में विविध प्रकार के आयोजन बच्चों के विशेष कौशल को सामने लाने का अवसर प्रदान करते हैं।

प्रदेश की राज्यपाल पटेल रविवार को सिटी मोंटेसरी स्कूल, (सीएमएस) लखनऊ द्वारा आयोजित 14वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में चयनित उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता को नई दिशा मिलती है।

राजभवन से जारी बयान के अनुसार, पटेल ने शिक्षकों और अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को उनकी प्रतिभा और रुचि के अनुसार उचित दिशा देने का प्रयास करें।

राज्यपाल ने कहा,” यदि कोई बच्चा खेल में अच्छा है तो उसे खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए, और यदि कोई बच्चा संगीत या पढ़ाई में रुचि रखता है, तो उसे उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कूल हो या निजी विद्यालय, सभी जगह यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बच्चों को उनके कौशल के अनुरूप मार्गदर्शन और अवसर प्राप्त हों, ताकि वे अपने जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बाल फिल्म महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म महोत्सव के माध्यम से बच्चों ने अवश्य ही बहुत कुछ सीखा होगा, जो भविष्य में उनके जीवन को सकारात्मक दिशा देगा।

पटेल ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की प्रेरणा से बच्चे आगे चलकर समाज के लिए छोटी-छोटी प्रेरणादायक फिल्में बनाएंगे, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करेंगी।

कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा ‘विकसित भारत’ और ‘दहेज प्रथा’ जैसे सामाजिक विषयों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए गए।

राज्यपाल ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के विषयों से बच्चों में समझ, संवेदनशीलता और सामाजिक चेतना का विकास होता है।

भाषा आनन्‍द नोमान

नोमान