Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage

Varanasi Jua raid case: जुए के फड़ में मारा छापा.. बैग में 40 लाख रुपये समेटकर फरार हुआ पुलिस अधिकारी, सपा प्रमुख ने लिया निशाने पर

Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीसीपी वरुणा जोन को जांच के निर्देश दिए। सोशल मीडिया में दवा किया गया है कि आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम परमहंस गुप्ता है।

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 08:16 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 8:16 pm IST

Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पुलिस अधिकारी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक अपार्टमेंट में छापा मारा और दांव पर लगे करीब 40 रुपये समेटकर चलता बना। पुलिस अधिकारी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे वह अपार्टमेंट के लिफ्ट से उतरता हुआ नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मामले के उछलने के बाद जिला पुलिस ने पुलिस अफसर को लाइन हाजिर कर दिया है।

Read Also: MS Dhoni in thailand: थाईलैंड पहुंचे थाला.. बेटी जीवा के साथ समुन्दर किनारे छुट्टियां मना रहे है एमएस धोनी, बेटी ने शेयर की तस्वीरें, आप भी देखें..

Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage: वही इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए यूपी सरकार की कार्यशैली पर गम्भजीर सवाल खड़े किये है। उन्होंने ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट पर लिखा, ‘उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है। सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म : ‘वर्दीवाला लुटेरा’

क्या है पूरा मामला

Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage: जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंबर की रात दो लोग पहाड़ियां स्थित एक अपार्टमेंट में कार से पुलिस और पत्रकार बनकर पहुंचे। अपार्टमेंट के एक फ्लैट का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही दरवाजा खुला तो वहां हाइप्रोफाइल जुआ हो रहा था। एक ने खुद को पुलिसकर्मी तो दूसरे ने खुद को पत्रकार बताते हुए कार्रवाई की धौंस दिखाई। मौके से मिले 40 लाख रूपये को बैग में भरकर चल दिया। वही मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीसीपी वरुणा जोन को जांच के निर्देश दिए। सोशल मीडिया में दवा किया गया है कि आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम परमहंस गुप्ता है।

Read This: धर्मांतरण पर मचा बवाल! मसीही समाज की प्रार्थना सभा में पहुंचे हिंदुवादी संगठन, हिरासत में लिए गए पास्टर और सहयोगी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers