Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पुलिस अधिकारी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक अपार्टमेंट में छापा मारा और दांव पर लगे करीब 40 रुपये समेटकर चलता बना। पुलिस अधिकारी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे वह अपार्टमेंट के लिफ्ट से उतरता हुआ नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मामले के उछलने के बाद जिला पुलिस ने पुलिस अफसर को लाइन हाजिर कर दिया है।
Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage: वही इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए यूपी सरकार की कार्यशैली पर गम्भजीर सवाल खड़े किये है। उन्होंने ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट पर लिखा, ‘उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है। सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म : ‘वर्दीवाला लुटेरा’
क्या है पूरा मामला
Varanasi 40 lakh jua raid case cctv footage: जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंबर की रात दो लोग पहाड़ियां स्थित एक अपार्टमेंट में कार से पुलिस और पत्रकार बनकर पहुंचे। अपार्टमेंट के एक फ्लैट का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही दरवाजा खुला तो वहां हाइप्रोफाइल जुआ हो रहा था। एक ने खुद को पुलिसकर्मी तो दूसरे ने खुद को पत्रकार बताते हुए कार्रवाई की धौंस दिखाई। मौके से मिले 40 लाख रूपये को बैग में भरकर चल दिया। वही मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीसीपी वरुणा जोन को जांच के निर्देश दिए। सोशल मीडिया में दवा किया गया है कि आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम परमहंस गुप्ता है।
उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है। सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान… pic.twitter.com/96F7T1hudI
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 10, 2024
लिफ्ट से खाकी वर्दी में निकल रहे शख्स परमहंस गुप्ता हैं, जो वाराणसी, यूपी में इंस्पेक्टर हैं। इनके साथी युवक के हाथ में जो थैला है, उसके अंदर 40 लाख रुपए हैं। इन्होंने अपार्टमेंट में जुए पर छापा मारा और रुपए समेटकर लापता हो गए। इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया, जांच शुरू। pic.twitter.com/aXc67rgTYh
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 10, 2024
Viral Video : नर्सरी के छात्र को महिला टीचर ने…
3 hours agoइटावा में रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट…
3 hours ago