UP Family Murder Case

UP Family Murder Case: तरक्की में बाधा बन रही थी पत्नी, तांत्रिक की बात में आकर युवक ने बीवी समेत तीन बच्चों को सुलाई मौत की नींद, फिर..

UP Family Murder Case: तरक्की में बाधा बन रही थी पत्नी, तांत्रिक की बात में आकर युवक ने बीवी समेत तीन बच्चों को सुलाई मौत की नींद, फिर..

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 03:21 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 3:20 pm IST

UP Family Murder Case: वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसमें पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल है। भेलूपुर पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने सोमवार की देर रात पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेन्द्र गुप्ता (15) और बेटी गौरांगी गुप्ता (16) की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। उसके मकान के किरायेदारों ने मंगलवार की दोपहर में इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है।

Read More: Diamond Factory Manager Died: नाबालिग लड़की से हवस मिटा रहा था हीरा कारोबारी, अचानक हुआ कुछ ऐसा की हो गई मौत 

यह घटना वाराणसी के भदैनी इलाके का बताई जा रही है। आरोपी राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में रहता था। पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आसपास के लोगों से परिवार के बारे में पूछताछ की जा रही है, बताया जा रहा है कि आरोपी पति किसी तांत्रित के संपर्क में था।

Read More: Barabanki News: कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में ये कांड कर बैठा प्रेमी, अब खा रहा जेल की हवा 

किराएदारों के अनुसार आरोपी देसी शराब ठेका का संचालक है। राजेंद्र आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था और दूसरी शादी करने की बात करता था। किराएदारों ने बताया कि किसी तांत्रिक ने बताया था कि तरक्की में पत्नी बाधा बन रही है। पड़ोसियों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है, यह उसकी दूसरी पत्नी थी। वहीं, मौके पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी पहुंच गए हैं, पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो