सहारनपुर (उप्र), छह सितंबर (भाषा) जिले में बिजली के तार से करंट लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर के थाना मंडी के अन्तर्गत वर्धमान कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात गुघाल मेले को लेकर छड़ियों की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। जब शोभायात्रा वर्धमान कालोनी के गांधी चौक पर पहुंची तभी छड़ी हाईटेंशन तार से स्पर्श कर गई और उसमें करंट गया।
मांगलिक के अनुसार, छड़ी पकड़ने वाले भानू वर्मा (28 वर्ष) करंट लगने से बुरी तरह झुलस गये। वर्मा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजन ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया ।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस परिचालक…
2 hours agoमेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या…
3 hours ago