उत्तर प्रदेश: होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवती घायल |

उत्तर प्रदेश: होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवती घायल

उत्तर प्रदेश: होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवती घायल

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 07:34 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 7:34 pm IST

वाराणसी, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 22 वर्षीय युवती एक होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि युवती धनबाद की रहने वाली है।

पुलिस के अनुसार, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से संबद्ध एक कॉलेज की छात्रा दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए शहर आई थी।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को चेतगंज के राम कटोरा इलाके में स्थित एक होटल में हुई।

पुलिस के अनुसार, युवती 13 दिसंबर से धनबाद के ही रहने वाले 23 वर्षीय फुरकान के साथ होटल में रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि फुरकान को फिलहाल घटना के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

चेतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव कुमार ने बताया कि महिला फुरकान के साथ 13 दिसंबर से होटल में ठहरी हुई थी।

उन्होंने बताया, “घटना के दिन युवती फुरकान के साथ होटल के एक कमरे में थी और वह अचानक तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिर गई।”

पुलिस ने बताया कि युवती का इलाज फिलहाल बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है।

कुमार ने बताया कि युवती के गिरने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है और उसे गंभीर चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)