उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के ओबरा बांध में छठ पूजा अनुष्ठान के दौरान डूबने से महिला की मौत |

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के ओबरा बांध में छठ पूजा अनुष्ठान के दौरान डूबने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के ओबरा बांध में छठ पूजा अनुष्ठान के दौरान डूबने से महिला की मौत

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 12:08 AM IST, Published Date : November 7, 2024/12:08 am IST

सोनभद्र, छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन क्षेत्र के ओबरा बांध में बुधवार को छठ पर्व मना रही एक महिला स्नान करते समय फिसलकर गहरे पानी डूब गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकार दी।

पुलिस ने बताया कि बागबैसा गांव की मालती देवी (30) छठ पूजा समारोह के तहत स्नान करने बांध पर गई थी। खासतौर पर ‘खरना’ के अवसर पर श्रद्धालु पारंपरिक रूप से स्नान करते समय पूजा-अर्चना करते हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाते समय मालती देवी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूब गईं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)